

एक नज़र में अपना वाई-फ़ाई नेटवर्क देखें
आपके नेटवर्क से कनेक्टेड डिवाइस ग्राफ़िकल ओवरव्यू में देखें। अपने Mac और अन्य डिवाइस से अपने नेटवर्क की स्थिति आसानी से देखें। अपने बेस स्टेशन के लिए सॉफ़्टवेयर अपडेट की ऑटोमैटिकली जाँच करके अपने नेटवर्क को बिना किसी समस्या के चालू रखें।
AirPort यूटिलिटी यूज़र गाइड को एक्सप्लोर करने के लिए, पेज के शीर्ष पर विषय-सूची पर क्लिक करें या खोज फ़ील्ड में कोई शब्द या वाक्यांश दर्ज करें।
यदि आपको अधिक सहायता की ज़रूरत है, तो AirPort सेवा और मरम्मत वेबसाइट पर जाएँ।