इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा
Mac पर AirPort यूटिलिटी का उपयोग कर अपना बेस स्टेशन या Time Capsule मिटाएँ और रीस्टोर करें
अपना बेस स्टेशन या Time Capsule सौंपने से पहले, इसे मिटाकर Apple फ़ैक्ट्री सेटिंग्ज़ पर रीस्टोर करें। यदि आपके पास कोई Time Capsule है, तो आपको Time Capsule डिस्क से भी डेटा मिटाना चाहिए।
अपने Mac पर AirPort यूटिलिटी ऐप खोलें, जो कि ऐप्लिकेशन फ़ोल्डर के यूटिलिटी फ़ोल्डर में स्थित होता है।
ग्राफिकल ओवरव्यू में, उस बेस स्टेशन का चयन करें जिसे आप रीसेट करना चाहते हैं, फिर संपादित करें पर क्लिक करें। आपको बेस स्टेशन के लिए एक पासवर्ड डालना पड़ सकता है।
यदि आपके पास Time Capsule है, तो AirPort Time Capsule मिटाएँ में दिए गए निर्देशों का पालन करें।
बेस स्टेशन को मिटाने और Apple फ़ैक्ट्री सेटिंग्ज़ पर रीस्टोर करने के लिए, बेस स्टेशन > डिफ़ॉल्ट सेटिंग्ज़ रीस्टोर करें चुनें। संदेश पढ़ें, फिर “जारी रखें” पर क्लिक करें।