यदि आप अपने AirPort बेस स्टेशन, Time Capsule या वाई-फ़ाई का पासवर्ड भूल जाते हैं
यदि आपको AirPort बेस स्टेशन या Time Capsule का पासवर्ड मालूम है, लेकिन आपके पास वाई-फ़ाई का पासवर्ड नहीं है, तो आप अपने पासवर्ड और शेयर “कुंजी” की सूची देख सकते हैं। आप अपना बेस स्टेशन मैनुअली भी रीसेट कर सकते हैं और बेस स्टेशन सेटअप प्रोसेस के दौरान नया बेस स्टेशन और वाई-फ़ाई पासवर्ड बना सकते हैं।
अपने पासवर्ड देखें
अपने Mac पर AirPort यूटिलिटी ऐप खोलें, फिर ग्राफ़िकल अवलोकन में बेस स्टेशन चुनें।
संपादित करें पर क्लिक करें, फिर “बेस स्टेशन” > “पासवर्ड दिखाएँ” चुनें।
अपना बेस स्टेशन रीसेट करें
बेस स्टेशन के प्लग में लगे होने के दौरान, किसी बॉलपॉइंट कलम की नोक से ५ सेकंड तक “रीसेट” बटन दबाए रखें।
वायरलेस नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए, अपने Mac पर मेनू बार में वाई-फ़ाई आइकॉन पर क्लिक करें, फिर नेटवर्क चुनें। (क्योंकि आपने अभी-अभी बेस स्टेशन रीसेट किया है इसलिए पासवर्ड की आवश्यकता नहीं है।)
अपने Mac पर AirPort यूटिलिटी ऐप खोलें, फिर ग्राफ़िकल अवलोकन में बेस स्टेशन चुनें।
बेस स्टेशन चुनें, बेस स्टेशन के लिए नया पासवर्ड दर्ज करें, फिर “अपडेट करें” पर क्लिक करें।
महत्वपूर्ण : यदि आप बेस स्टेशन पासवर्ड रीसेट करने के बाद पाँच मिनट के भीतर कोई परिवर्तन नहीं करते हैं, तो आपको बेस स्टेशन दुबारा रीसेट करना पड़ सकता है।
नया वायरलेस पासवर्ड सेट करने के लिए, अपने वाई-फ़ाई नेटवर्क का नाम, पासवर्ड और सुरक्षा सेटिंग्ज़ बदलें में निर्देशों का पालन करें।
Apple सहायता आलेख AirPort बेस स्टेशन की रीसेटिंग पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न देखें।