Mac पर AirPort यूटिलिटी में अपने बेस स्टेशन का नाम और पासवर्ड बदलें
अपने बेस स्टेशन को एक नाम दें ताकि आपके नेटवर्क पर अनेक डिवाइस होने की स्थिति में आप इसे आसानी से पहचान सकें। बेस स्टेशन का नाम AirPort यूटिलिटी के ग्राफ़िकल अवलोकन में प्रदर्शित होता है। आप अपने बेस स्टेशन को पासवर्ड से सुरक्षित भी कर सकते हैं, ताकि केवल पासवर्ड जानने वाले व्यक्ति ही सेटिंग्ज़ बदल सकें।
अपने Mac पर AirPort यूटिलिटी ऐप खोलें, जो कि ऐप्लिकेशन फ़ोल्डर के यूटिलिटी फ़ोल्डर में स्थित होता है।
ग्राफ़िकल अवलोकन, में उस बेस स्टेशन का चयन करें जिसे आप कॉन्फ़िगर करना चाहते हैं, फिर संपादित करें पर क्लिक करें। आपको बेस स्टेशन के लिए एक पासवर्ड डालना पड़ सकता है।
यदि आवश्यक हो तो, बेस स्टेशन पर क्लिक करें। फिर ये कार्य करें :
बेस स्टेशन नाम फ़ील्ड में बेस स्टेशन के लिए नया नाम दर्ज करें।
बेस स्टेशन नाम फ़ील्ड में बेस स्टेशन के लिए नया पासवर्ड दर्ज करें और “पासवर्ड सत्यापित करें” फ़ील्ड में दुबारा पासवर्ड दर्ज करें।
यदि आप चाहते हैं कि आपका पासवर्ड macOS कीचेन में बना रहे, तो “मेरे कीचेन में यह पासवर्ड याद रखें” चुनें।
अपनी सेटिंग्ज़ सहेजने के लिए अपडेट करें।
यदि आप यूज़र को इथरनेट WAN पोर्ट पर अपना बेस स्टेशन कॉन्फ़िगर करने की अनुमति देना चाहते हैं, तो “WAN पर सेटअप की अनुमति दें” चुनें। इससे आपको नेटवर्क से कनेक्ट होने पर सेटिंग्ज़ बदलने की सुविधा मिलती है।