अपनी Apple Music क्लासिकल लाइब्रेरी से संगीत डिलीट करें
आप अपने द्वारा जोड़े गए संगीत को डिलीट करके अपनी लाइब्रेरी का प्रबंधन कर सकते हैं।
ऐल्बम डिलीट करें
अपने iPhone, iPad या Android डिवाइस पर Apple Music Classical ऐप पर जाएँ।
निम्न में से एक कार्य करें :
iPhone पर : लाइब्रेरी पर टैप करें, ऐल्बम पर टैप करें जिसे आप हटाना चाहते हैं, फिर पर टैप करें।
iPad पर : ऐल्बम पर टैप करें, उस ऐल्बम पर टैप करें जिसे आप हटाना चाहते हैं, फिर पर टैप करें। (साइडबार में ऐल्बम प्रदर्शित करने के लिए आपको पर टैप करना पड़ सकता है।)
Android पर : लाइब्रेरी पर टैप करें, ऐल्बम पर टैप करें जिसे आप हटाना चाहते हैं, फिर पर टैप करें।
ऐल्बम डिलीट करें पर टैप करें।
नोट : ऐल्बम को डिलीट करने से इसके ट्रैक आपकी लाइब्रेरी से भी हट जाते हैं।
ट्रैक डिलीट करें
अपने iPhone, iPad या Android डिवाइस पर Apple Music Classical ऐप पर जाएँ।
निम्न में से एक कार्य करें :
iPhone पर : लाइब्रेरी पर टैप करें, ट्रैक्स पर टैप करें, फिर उस ट्रैक के आगे पर टैप करें जिसे आप हटाना चाहते हैं।
iPad पर : ट्रैक पर टैप करें, उस ट्रैक के पास पर टैप करें जिसे आप हटाना चाहते हैं। (साइडबार में ट्रैक प्रदर्शित करने के लिए आपको पर टैप करना पड़ सकता है।)
Android पर : लाइब्रेरी पर टैप करें, ट्रैक्स पर टैप करें, फिर उस ट्रैक के आगे पर टैप करें जिसे आप हटाना चाहते हैं।
लाइब्रेरी से डिलीट करें पर टैप करें।
नोट : जब आप किसी ट्रैक को हटाते हैं, तो वह आपके द्वारा बनाई गई किसी भी प्लेलिस्ट से हट जाता है। यदि आप ऐल्बम में शामिल सभी ट्रैक हटाते हैं, तो ऐल्बम आपकी लाइब्रेरी से हटा दिया जाता है।
आप अपनी बनाई गई प्लेलिस्ट डिलीट भी कर सकते हैं। पसंदीदा गीत की प्लेलिस्ट को हटाया नहीं जा सकता है। संगीत, संगीतकारों या कलाकारों को पसंदीदा के रूप में चिह्नित करें देखें।