Apple Music Classical में प्लेलिस्ट संपादित या डिलीट करें
Apple Music Classical में प्लेलिस्ट बनाने के बाद, आप उसका नाम बदल सकते हैं, आइटमों को फिर से क्रमबद्ध कर सकते हैं और हटा सकते हैं या उसे डिलीट कर सकते हैं।
अपनी प्लेलिस्ट में और संगीत जोड़ने के लिए, प्लेलिस्ट में संगीत जोड़ें देखें।
ऐप में शास्त्रीय संगीत प्लेलिस्ट में संपादित करें
यदि आपके डिवाइस पर Apple Music Classical ऐप है, तो आप प्लेलिस्ट से संगीत हटा सकते हैं, आइटमों को फिर से क्रमबद्ध कर सकते हैं और प्लेलिस्ट का नाम बदल सकते हैं।
अपने iPhone, iPad या Android डिवाइस पर Apple Music Classical ऐप
पर जाएँ।
निम्न में से एक कार्य करें :
iPhone पर : लाइब्रेरी पर टैप करें, प्लेलिस्ट पर टैप करें, उस प्लेलिस्ट पर टैप करें जिसे आपने बनाया है, फिर
पर टैप करें।
iPad पर : उस प्लेलिस्ट पर टैप करें जो आपने बनाई है, फिर
पर टैप करें। (साइडबार में प्लेलिस्ट दिखाने के लिए आपको
पर टैप करना पड़ सकता है।)
Android पर : लाइब्रेरी पर टैप करें, प्लेलिस्ट पर टैप करें, उस प्लेलिस्ट पर टैप करें जिसे आपने बनाया है, फिर
पर टैप करें।
Edit पर टैप करें।
नोट : यदि आपको यह संदेश दिखाई देता है कि प्लेलिस्ट में नॉन-क्लासिकल ट्रैक हैं, तो Apple Music खोलें पर टैप करें। Apple Music ऐप में
लाइब्रेरी पर टैप करें, प्लेलिस्ट पर टैप करें, फिर उस प्लेलिस्ट को चुनें जिसे आप संपादित करना चाहते हैं।
निम्न में से कोई भी कार्य करें :
संगीत हटाएँ : उस आइटम के बग़ल में
पर टैप करें जिसे आप हटाना चाहते हैं। आपको पुष्टि करने के लिए Delete पर टैप करना पड़ सकता है।
आइटम का क्रम बदलें : आप जिस आइटम को हटाना चाहते हैं उसके आगे टच और होल्ड करें
फिर आइटम को सूची में ऊपर या नीचे ड्रैग करें।
प्लेलिस्ट का नाम बदलें : प्लेलिस्ट के वर्तमान नाम पर टैप करें, फिर नया नाम दर्ज करें।
Done पर टैप करें।
ऐप में शास्त्रीय संगीत प्लेलिस्ट में डिलीट करें
अपने iPhone, iPad या Android डिवाइस पर Apple Music Classical ऐप
पर जाएँ।
निम्न में से एक कार्य करें :
iPhone पर : लाइब्रेरी पर टैप करें, प्लेलिस्ट पर टैप करें, उस प्लेलिस्ट पर टैप करें जिसे आप हटाना चाहते हैं, फिर
पर टैप करें।
iPad पर : उस प्लेलिस्ट पर टैप करें जिसे आप हटाना चाहते हैं, फिर
पर टैप करें। (आपको साइडबार में Playlists दिखाने के लिए
पर टैप करना पड़ सकता है।)
Android पर : लाइब्रेरी पर टैप करें, ऐल्बम पर टैप करें जिसे आप हटाना चाहते हैं, फिर
पर टैप करें।
“लाइब्रेरी से डिलीट करें” पर टैप करें, फिर “लाइब्रेरी से डिलीट करें” पर टैप करें।
वेब पर शास्त्रीय संगीत प्लेलिस्ट संपादित करें
यदि आप वेब पर Apple Music Classical सुनते हैं, तो आप किसी प्लेलिस्ट का नाम बदल सकते हैं और उसमें से संगीत हटा सकते हैं, लेकिन आप आइटम को फिर से व्यवस्थित नहीं कर सकते हैं।
classical.music.apple.com
पर जाएँ।
साइडबार में कोई प्लेलिस्ट चुनें, फिर इनमें से कोई एक काम करें :
प्लेलिस्ट का नाम बदलें : दाईं ओर
चुनें, संपादित करें चुनें, फिर नया नाम दर्ज करें।
संगीत हटाएँ : ट्रैक के लिए
चुनें, फिर “प्लेलिस्ट से हटाएँ” चुनें।
वेब पर शास्त्रीय संगीत प्लेलिस्ट डिलीट करें
classical.music.apple.com
पर जाएँ।
साइडबार में प्लेलिस्ट
दाईं ओर चुनें, फिर “लाइब्रेरी से डिलीट करें” चुनें।
नोट : किसी प्लेलिस्ट को डिलीट करने से उस प्लेलिस्ट से कोई भी संगीत नहीं हटता है जिसे आपने अलग से आपकी लाइब्रेरी में जोड़ा है।