
Mac पर मेनू बार में मौसम की स्थिति देखें
macOS 15.2 या बाद के संस्करण में, आप मौसम की स्थिति को मेनू बार में जोड़ सकते हैं, ताकि आप अपने स्थान पर मौसम की स्थिति को एक नज़र में देख सकें और आसानी से मौसम ऐप ऐक्सेस कर सकें।

मेनू बार में मौसम दिखाएँ या छिपाएँ
अपने Mac पर Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में कंट्रोल सेंटर पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)केवल मेनू बार पर जाएँ, मौसम ऐप के आगे पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
मौसम स्टेटस मेनू दिखाएँ : मेनू बार में दिखाएँ चुनें।
मौसम स्टेटस मेनू छिपाएँ : मेनू बार में दिखाएँ नहीं चुनें।
मौसम का स्टेटस किस स्थान पर दिखाया जाए, इसे बदलें
मेनू बार में दिखाया गया तापमान और मौसम, मौसम ऐप में स्थान सूची में सबसे ऊपर दर्शाए गए तापमान और मौसम के अनुरूप होते हैं।
अपने Mac पर मेनू बार में मौसम के स्टेटस पर क्लिक करें।
“मौसम खोलें” चुनें, फिर स्थान पर क्लिक करें और उसे सूची के शीर्ष पर ड्रैग करें।
यदि आपको स्थान सूचीबद्ध नहीं दिखता है, तो आप उसे जोड़ सकते हैं। अलग-अलग स्थानों का मौसम देखें देखें।
मेनू बार में अन्य कौन से आइटम दिखाए जाएँ, यह चुनने के लिए कंट्रोल सेंटर सेटिंग्ज़ बदलें देखें।