Apple Watch यूज़र गाइड
- स्वागत है
- क्या नया है
- Apple Watch के साथ दौड़ें
-
- अलार्म
- ऑडियोबुक
- ब्लड ऑक्सीजन
- कैल्क्यूलेटर
- कैलेंडर
- कैमरा रिमोट
- ECG
- दवाइयाँ
- Memoji
- संगीत पहचान
- News
- अभी चल रहा है
- रिमोट
- शॉर्टकट
- सायरन
- स्टॉक्स
- विराम घड़ी
- टाइड्स
- टाइमर
- नुस्ख़े ऐप का इस्तेमाल करें
- अनुवाद करें
- वाइटल
- वॉइस मेमो
- वॉकी-टॉकी
-
- Apple वॉलेट के बारे में जानकारी
- Apple Pay सेटअप करें
- संपर्करहित भुगतान के लिए Apple Pay का इस्तेमाल करें
- Apple Cash का इस्तेमाल करें
- Apple Card का इस्तेमाल करें
- पास का इस्तेमाल करें
- रिवॉर्ड कार्ड का इस्तेमाल करें
- ट्रैंज़िट यात्रा करें
- अपने ड्राइविंग लाइसेंस या सरकारी ID का इस्तेमाल करें
- घर, होटल रूम और वाहन कीज़
- टीकाकरण कार्ड
- विश्व घड़ी
- कॉपीराइट और ट्रेडमार्क
Apple Watch पर RTT सेटअप और इस्तेमाल करें
रीयल-टाइम टेक्स्ट (RTT) आपके द्वारा टेक्स्ट टाइप करने पर ऑडियो को ट्रांसमिट करने वाला प्रोटोकॉल है। अगर आपको सुनने या बोलने में परेशानी महसूस हो रही है, तो मोबाइल डेटा वाली Apple Watch RTT का इस्तेमाल करके संवाद कर सकती है जब आप अपने iPhone से दूर होते हैं। Apple Watch द्वारा बिल्टइन सॉफ़्टवेयर RTT का इस्तेमाल किया जाता है जिसे आप Apple Watch ऐप में कॉन्फ़िगर कर सकते हैं — इसके लिए किसी अतिरिक्त डिवाइस की ज़रूरत नहीं होती है।
महत्वपूर्ण : RTT को सभी कैरियर सपोर्ट नहीं करते हैं या यह सभी देशों या क्षेत्रों में नहीं चलता है। यू.एस. में आपातकालीन कॉल करते समय, Apple Watch ऑपरेटर को अलर्ट करने के लिए विशेष वर्ण या टोन भेजता है। इन ध्वनियों को प्राप्त करने या उन पर प्रतिक्रिया देने की ऑपरेटर की क्षमता आपके स्थान के आधार पर भिन्न हो सकती है। Apple इस बात की गारंटी नहीं देता कि ऑपरेटर RTT कॉल प्राप्त कर सकेगा या उसका जवाब दे सकेगा।
RTT चालू करें
अपने iPhone पर Apple Watch ऐप में जाएँ।
मेरी घड़ी पर टैप करें, ऐक्सेसिबिलिटी > RTT पर जाएँ, फिर RTT चालू करें।
प्रसारण संख्या पर टैप करें, फिर फ़ोन नंबर दर्ज करें और RTT की मदद से प्रसारण कॉल का इस्तेमाल करें।
तुरंत भेजें चालू करें और अपने टाइप करने के साथ-साथ प्रत्येक वर्ण भेजें। भेजने से पहले संदेश पूरे करने के लिए इसे बंद करें।
RTT कॉल चालू करें
अपनी Apple Watch पर फ़ोन ऐप
पर जाएँ।
संपर्क पर टैप करें, फिर स्क्रोल करने के लिए Digital Crown घुमाएँ।
उस संपर्क पर टैप करें जिसे आप कॉल करना चाहते हैं, फिर RTT बटन पर टैप करें।
संदेश लिखें, सूची से जवाब पर टैप करें या ईमोजी भेजें।
नोट : स्क्रिबल सभी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
संदेश वार्तालाप की तरह ही Apple Watch पर टेक्स्ट दिखाई देता है।
नोट : अगर फ़ोन कॉल पर मौजूद अन्य व्यक्ति ने RTT को सक्षम नहीं किया है, तो आपको सूचित किया जाता है।
RTT कॉल का जवाब दें
जब आप कॉल सूचना को सुनते या महसूस करते हैं, तो यह देखने के लिए अपनी कलाई उठाएँ कि कौन कॉल कर रहा है।
जवाब दें बटन पर टैप करें, नीचे स्क्रोल करें, फिर RTT बटन पर टैप करें।
संदेश लिखें, सूची से जवाब पर टैप करें या ईमोजी भेजें।
नोट : स्क्रिबल सभी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
डिफ़ॉल्ट जवाब संपादित करें
जब आप Apple Watch पर RTT कॉल करते हैं, तो आप केवल एक टैप से जवाब भेज सकते हैं। अपने ख़ुद के अतिरिक्त जवाब बनाने के लिए इन चरणों का पालन करें :
अपने iPhone पर Apple Watch ऐप में जाएँ।
मेरी घड़ी पर टैप करें, ऐक्सेसिबिलिटी > RTT पर जाएँ, फिर डिफ़ॉल्ट जवाब पर टैप करें।
"जवाब जोड़ें" पर टैप करें, अपना जवाब दर्ज करें, फिर "पूर्ण" पर टैप करें।
नुस्ख़ा : सामान्य तौर पर जवाब go ahead के लिए “GA” से शुरू होते हैं, जो अन्य व्यक्ति को बताता है कि आप उनके जवाब के लिए तैयार हैं।
मौजूदा जवाबों को संपादित या डिलीट करने के लिए या जवाबों का क्रम बदलने के लिए, डिफ़ॉल्ट जवाब स्क्रीन पर "संपादित करें" पर टैप करें।