गलत वर्तनी वाले शब्दों को ठीक करें
कई macOS ऐप्स, जैसे TextEdit और Mail, गलत वर्तनी वाले शब्दों को आपके टाइप करते ही पहचान लेते हैं और सही शब्दों का सुझाव देते हैं।
नोट : VO VoiceOver संशोधक को निरूपित करता है।
स्वचालित वर्तनी सुधार का उपयोग करें
जब VoiceOver किसी गलत वर्तनी वाले शब्द का उच्चार करता है तो निम्न में से कोई एक काम करें :
शब्द को स्वचालित से सही होने के लिए टाइप करते रहें।
यदि वर्तनी जाँचकर्ता शब्द को ठीक नहीं कर पाता है तो वह उसे लाल रंग से रेखांकित कर देता है। इन गलत वर्तनी वाले शब्दों को स्वयं ठीक करने के लिए आप दस्तावेज़ की जाँच कर सकते हैं।
सुझाए गए सुधार चुनने के लिए नीचे तीर कुंजी दबाएँ, फिर बायाँ तीर या दायाँ तीर कुंजी तब तक दबाएँ जब तक आपको इच्छित सुझाव न सुनाई दें। फिर रिटर्न दबाएँ।
सुझावों में से किसी को चुने बिना उससे बाहर निकलने के लिए Escape कुंजी, Fn-टैब या ऊपर तीर कुंजी दबाएँ।
किसी शब्द की मूल वर्तनी पर वापस जाने के लिए जिसे स्वचालित रूप से सुधारा गया था, शब्द में नेविगेट करें, शब्द के ठीक बाद सम्मिलन बिंदु रखें, मूल वर्तनी पर जाने के लिए नीचे तीर कुंजी को दबाएँ, फिर उसे चुनने के लिए स्पेस बार दबाएँ।
यदि आप स्वचालित रूप से वर्तनी को ठीक नहीं करना चाहते हैं तो संपादित करें > वर्तनी और व्याकरण चुनें, फिर वर्तनी स्वतः सुधारें कमांड को (यदि उपलब्ध हो) अचयनित करें।
वर्तनी को स्वयं सुधारें
यदि आपने स्वचालित वर्तनी सुधार का उपयोग करना नहीं चुना है या किसी दस्तावेज़ में गलत वर्तनी वाले शब्द हैं जिनके लिए वर्तनी जाँचकर्ता, सुधार का सुझाव नहीं दे पाता है तो आप गलत वर्तनी वाले शब्दों की स्वयं समीक्षा करें और उन्हें ठीक करें।
नुस्ख़ा : रोटर द्वारा दस्तावेज़ में ग़लत वर्तनी वाले सभी शब्दों की सूची दिखाई जाती है ताकि आप हर शब्द पर तेज़ी से जाकर इसे सुधार सकें। ग़लत वर्तनी वाले शब्दों की सूची का उपयोग करने के लिए, रोटर खोलने हेतु VO-U दबाएँ, फिर बायाँ या दायाँ तीर कुंजी तब तक दबाएँ जब तक आपको मिसस्पैल्ड सुनाई न दे।
पहले गलत वर्तनी वाले शब्द में नेविगेट करें, फिर कमांड-; दबाएँ।
लिखा गया शब्द सुनने के लिए VO-W-W दबाएँ।
यदि शब्द वास्तव में गलत नहीं है तो कमांड-; को तब तक दबाएँ जब तक आपको वह शब्द न सुनाई दे जिसे ठीक करना है।
सुझावों, शब्दकोषों इत्यादि का एक शॉर्टकट मेनू खोलने के लिए VO-शिफ़्ट-M दबाएँ।
उस वर्तनी में नेविगेट करें जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं, फिर उसे चुनने के लिए VO-स्पेस बार दबाएँ।
यदि आपको स्वीकार करने योग्य कोई सुधार सुनाई नहीं पड़ता है तो Escape कुंजी या Fn-टैब दबाएँ, VoiceOver कर्सर को गलत वर्तनी वाले शब्द पर ले जाने के लिए VO-शिफ़्ट-F4 दबाएँ, फिर अपना इच्छित कोई भी परिवर्तन दर्ज करें।
VoiceOver द्वारा गलत वर्तनी वाले शब्दों के उच्चारण का तरीका बदलने के लिए, VoiceOver यूटिलिटी खोलें (VoiceOver चालू होने पर VO-F8 दबाएँ), शब्द अतिरेक क्लिक करें, फिर टेक्स्ट क्लिक करें।