Mac पर रिकॉर्डिंग चलाएँ
अपनी रिकॉर्डिंग में चलाएँ, पॉज़ करें या 15 सेकंड आगे या पीछे तेज़ी से जाने के लिए वॉइस मेमो प्लेबैक नियंत्रणों का उपयोग करें।
अपने Mac पर वॉइस मेमो ऐप पर जाएँ।
रिकॉर्डिंग चुनें।
नुस्ख़ा : आप रिकॉर्डिंग का नाम भी खोज सकते हैं। खोज फ़ील्ड में बस टेक्स्ट दर्ज करें।
सुनने के लिए पर क्लिक करें।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
अलग आरंभिक पॉइंट से ऑडियो चलाने के लिए, वेवफ़ॉर्म ओवरव्यू में नीली ऊर्ध्वाधर रेखा (प्लेहेड) को बाएँ या दाएँ ड्रैग करें। यदि आपके पास ट्रैकपैड या Magic Mouse है, तो आप वेवफ़ॉर्म डिटेल में दो अंगुलियों से बाएँ या दाएँ स्वाइप भी कर सकते हैं।
रिकॉर्डिंग में पीछे (15-सेकंड की बढ़ोतरी) जाने के लिए पर क्लिक करें।
रिकॉर्डिंग को अस्थायी रूप से रोकने के लिए पर क्लिक करें।
रिकॉर्डिंग में आगे (15-सेकंड की बढ़ोतरी) जाने के लिए पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : आप रिकॉर्डिंग को चलाने और पॉज़ करने के लिए स्पेस बार भी दबा सकते हैं।