इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा
    
Mac पर वॉइस मेमो में सेटिंग्ज़ बदलें
डिलीट की गई रिकॉर्डिंग, ऑडियो गुणवत्ता और नेमिंग का विकल्प बदलना है, तो वॉइस मेमो सेटिंग्ज़ का इस्तेमाल करें।
अपने Mac पर वॉइस मेमो ऐप 
 में, ये सेटिंग्ज़ बदलने के लिए वॉइस मेमो > सेटिंग्ज़ चुनें।
विकल्प  | वर्णन  | ||||||||||
|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
डिलीटेड साफ करें  | चुनें कि “हालिया डिलीट किए गए” फ़ोल्डर में रिकॉर्डिंग कितने समय तक बनी रहें। उदाहरण के लिए, यदि आप ‘7 दिनों बाद’ चुनते हैं, तो आपकी रिकॉर्डिंग 7 दिनों तक फ़ोल्डर में उपलब्ध रहती हैं। उसके बाद, वॉइस मेमो आइटम को हटा देता है। रिकॉर्डिंग डिलीट करें देखें।  | ||||||||||
ऑडियो क्वालिटी  | Compressed (निम्न-गुणवत्ता, छोटी फ़ाइलों के लिए) या Lossless (उच्च-गुणवत्ता, बड़ी फ़ाइलों के लिए) चुनें।  | ||||||||||
स्थान-आधारित नेमिंग  | रिकॉर्डिंग को ऑटोमैटिकली वह नाम मिले जो आपके स्थान के आधार पर होता है। आपके Mac के स्थान के ऐक्सेस का कंट्रोल देखें।  | ||||||||||