
Mac पर Apple TV ऐप में आइटम के ऐक्सेस रोकें
Apple TV ऐप में मौजूद किड्स पेन (सभी देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं है) केवल बच्चों के लिए विशेष रूप से बनाई गई फ़िल्मों और टीवी कार्यक्रमों का विशेष संग्रह है। आप आयु और अन्य श्रेणियों के आधार पर ब्राउज़ कर सकते हैं।

बच्चों के लिए कॉन्टेंट ब्राउज़ करें
अपने Mac पर Apple TV ऐप
में, विंडो के ऊपर लाइब्रेरी पर क्लिक करें।
फ़ीचर्ड फ़िल्में, टीवी कार्यक्रम और संग्रह ब्राउज़ करने के लिए स्क्रोल करें।
किसी श्रेणी में अधिक आइटम देखने के लिए, ट्रैकपैड पर दो उँगलियों से बाईं या दाईं ओर स्वाइप करें या सभी देखें पर क्लिक करें।
रेटिंग, वर्णन और ख़रीदारी या रेंटल जानकारी देखने के लिए किसी आइटम पर क्लिक करें। किड्स पर लौटने के लिए, बैक बटन
पर क्लिक करें।
कोई फ़िल्म या टीवी कार्यक्रम चलाएँ
Apple TV ऐप में जब आप किड्स में वह पाते हैं जो आप देखना चाहते हैं, तो ,आइटम पर क्लिक करें, फिर निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
आइटम चलाएँ : यदि आइटम आपके लिए ख़रीदारी या दिखाए गए चैनल के रूप में पहले से ही उपलब्ध है, तो इसे तुरंत देखने के लिए चलाएँ पर क्लिक करें। Mac पर Apple TV ऐप में आइटम के ऐक्सेस रोकें देखें।
Apple TV+ को सब्सक्राइब करें : “Apple TV+ मुफ़्त में आज़माएँ” या सब्सक्राइब करें चुनें, फिर अपने सब्सक्रिप्शन की पुष्टि करने के लिए ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
Apple TV चैनल सब्सक्राइब करें : “[चैनल] मुफ़्त में आज़माएँ” पर क्लिक करें और ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
फ़िल्म ख़रीदें या किराए पर लें : ख़रीदें या किराए पर लें पर क्लिक करें, फिर अपनी पसंद का विकल्प चुनें और अपनी ख़रीदारी या किराए की पुष्टि करें। विवरणों के लिए, देखें देखने के लिए कोई फ़िल्म चुनें।
कोई टीवी एपिसोड या सीज़न ख़रीदें : ख़रीदें पर लें पर क्लिक करें, फिर अपनी पसंद का विकल्प चुनें और अपनी ख़रीदारी की पुष्टि करें। विवरणों के लिए, देखें देखने के लिए कोई टीवी कार्यक्रम चुनें।