Mac पर TextEdit में दस्तावेज़ खोलें
TextEdit Microsoft Word, Open Document, Web Archive, HTML, रिच टेक्स्ट तथा प्लेन टेक्स्ट फ़ॉर्मैट में दस्तावेज़ खोल सकता है। उन्हें खोलने पर, आप HTML तथा RTF फ़ाइल की फ़ॉर्मैटिंग भी बदल सकते हैं।
दस्तावेज़ खोलें
अपने Mac पर TextEdit ऐप में फ़ाइल > खोलें चुनें।
दस्तावेज़ चयनित करें, फिर खोलें पर क्लिक करें।
यदि आपका दस्तावेज़ iCloud Drive में स्टोर है, तो आप साइडबार के iCloud में TextEdit चुन सकते हैं, फिर अपने दस्तावेज़ पर डबल क्लिक कर सकते हैं। देखें दस्तावेज़ संग्रहित करने के लिए iCloud Drive का उपयोग करें।
किसी HTML या RTF फ़ाइल का डिफ़ॉल्ट फ़ॉर्मैटिंग देखने के लिए TextEdit > प्राथमिकता विकल्प चुनें, फिर खोलें और सहेजें पर क्लिक करें। RTF फॉर्मेटिंग देखने के बारे में जानकारी के लिए, देखें RTF फ़ाइलों में RTF डाइरेक्टिव।
जब आप गहरा मोड उपयोग करें, तो आप TextEdit में हल्की या गहरी पृष्ठभूमि के साथ दस्तावेज़ प्रदर्शित कर सकते हैं। TextEdit में, दृश्य > विंडो के लिए गहरी पृष्ठभूमि उपयोग करें चुनें (चेकमार्क संकेत देता है कि गहरी पृष्ठभूमि का उपयोग हुआ है); इसे बंद करने के लिए फिर कमांड चुनें (चेकमार्क हटाया गया है)। जब आप TextEdit में गहरी पृष्ठभूमि का उपयोग करके दस्तावेज़ देखते हैं, तो स्क्रीन पर कुछ टेक्स्ट और पृष्ठभूमि रंग यह निश्चित करने के लिए अलग तरीक़े से प्रदर्शित हो सकते हैं कि दस्तावेज़ के कॉन्टेंट स्पष्ट हों।
दस्तावेज़ फ़ॉर्मैट बदलें
आप अपने दस्तावेज़ का फ़ॉर्मैट बदल सकते हैं। प्लेन टेक्स्ट (.txt) फ़ॉर्मैटिंग की अनुमति नहीं देता। रिच टेक्स्ट (.rtf) फ़ॉर्मैटिंग, तालिकाओं तथा इमेज की अनुमति देता है। जब आप किसी रिच टेक्स्ट दस्तावेज़ को प्लेन टेक्स्ट में बदलते हैं, तो दस्तावेज़ सभी टेक्स्ट शैलियाँ और फ़ॉर्मैटिंग विकल्प खो देता है।
अपने Mac के TextEdit ऐप में फ़ॉर्मैट > प्लेन टेक्स्ट बनाएँ या फ़ॉर्मैट करें > रिच टेक्स्ट बनाएँ चुनें।
यदि कोई ऐसा फ़ॉर्मैट है जिसे आप नए दस्तावेज़ के लिए पसंद करते हैं, तो आप डिफ़ॉल्ट फ़ॉर्मैट सेट कर सकते हैं। TextEdit > प्राथमिकता, नया दस्तावेज़ चुनें, फिर फ़ॉर्मैट के नीच “रिच टेक्स्ट” या “प्लेन टेक्स्ट” पर क्लिक करें।