Mac पर नए टर्मिनल विंडो और टैब खोलें
आप डिफ़ॉल्ट प्रोफ़ाइल, सक्रिय विंडो या टैब द्वारा प्रयुक्त समान प्रोफ़ाइल या स्वयं द्वारा निर्दिष्ट प्रोफ़ाइल के साथ नई टर्मिनल विंडो या टैब खोल सकते हैं।
नए विंडो और टैब को खोलते समय प्रयुक्त प्रोफ़ाइल को चुनने के लिए सामान्य सेटिंग्ज़ का इस्तेमाल करें। यदि आपने किसी डिफ़ॉल्ट प्रोफ़ाइल को नहीं चुना है, तो बेसिक प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल होता है (देखें डिफ़ॉल्ट तथा स्टार्ट अप टर्मिनल विंडो प्रोफ़ाइल को विनिर्दिष्ट करें)।
सक्रिय विंडो द्वारा प्रयुक्त डिफ़ॉल्ट प्रोफ़ाइल या समान प्रोफ़ाइल के साथ नया टर्मिनल विंडो खोलें।
सक्रिय विंडो द्वारा चाहे डिफ़ॉल्ट प्रोफ़ाइल या समान प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल किया जाता हो, उसका खुलना सामान्य सेटिंग्ज़ में सेटिंग के साथ "नए विंडो खुलते हैं" के वैल्यू पर निर्भर करता है।
अपने Mac के टर्मिनल ऐप में , निम्नांकित में से कोई एक करें :
कमांड-N दबाएँ।
शेल > नया विंडो > प्रोफ़ाइल के साथ नया विंडो चुनें।
खुलने वाली प्रोफ़ाइल का नाम प्रोफ़ाइल मेन्यू आइटम वाले नए विंडो के अंत में जुड़ा हुआ होता है।
विशिष्ट प्रोफ़ाइल के साथ नई टर्मिनल विंडो खोलें
अपने Mac के टर्मिनल ऐप में , निम्नांकित में से कोई एक करें :
शेल > नई विंडो चुनें, फिर मेनू के अंत में प्रोफ़ाइल सूची से प्रोफ़ाइल चुनें।
टर्मिनल > सेटिंग्ज़ चुनें, और फिर प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें। प्रोफ़ाइल सूची में, जिस प्रोफ़ाइल का आप उपयोग करना चाहते हैं उसके आइकॉन पर डबल क्लिक करें।
सक्रिय टैब द्वारा प्रयुक्त डिफ़ॉल्ट प्रोफ़ाइल या समान प्रोफ़ाइल के साथ नया टैब खोलें।
सक्रिय टैब द्वारा चाहे डिफ़ॉल्ट प्रोफ़ाइल या समान प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल किया जाता हो, उसका खुलना सामान्य सेटिंग्ज़ में सेटिंग के साथ "नए टैब्स खुलते हैं" के वैल्यू पर निर्भर करता है।
अपने Mac के टर्मिनल ऐप में , निम्नांकित में से कोई एक करें :
कमांड-T दबाएँ।
शेल > नया टैब > प्रोफ़ाइल के साथ नया टैब चुनें।
खुलने वाली प्रोफ़ाइल का नाम प्रोफ़ाइल मेन्यू आइटम वाले नए टैब के अंत में जुड़ा हुआ होता है।
विशिष्ट प्रोफ़ाइल के साथ नए टैब खोलें
आपके Mac के टर्मिनल ऐप्स में , शेल > नया टैब चुनें और तब मेन्यू के अंत में प्रोफ़ाइलों की सूची से कोई प्रोफ़ाइल चुनें।
Finder से नए टर्मिनल विंडो या टैब खोलें
आप सक्रिय डाइरेक्टरी को फ़ोल्डर के स्थान पर सेट किए हुए नई टर्मिनल विंडो या टैब खोलने के लिए Finder विंडो में पाथ बार का उपयोग कर सकते हैं।
अपने Mac पर, Finder विंडो खोलें, फिर उस फ़ोल्डर पर नैविगेट करें जिसे आप उपयोग करना चाहते हैं।
यदि आपको Finder विंडो के नीचे पाथ बार दिखाई नहीं देता है, तो दृश्य > पाथ बार दिखाएँ चुनें।
पाथ बार में मौजूद फ़ोल्डर पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर निम्नलिखित में से कोई कार्य करें।
नई विंडो खोलें : टर्मिनल में खोलें चुनें।
एक नए टैब में खोलें : फ़ोल्डर में सेवा > नया टर्मिनल टैब चुनें।