
Mac के टर्मिनल में प्रोफ़ाइल टैब सेटिंग्ज़ बदलें
किसी टर्मिनल विंडो प्रोफ़ाइल के लिए टैब के शीर्षक में दिखाई पड़ने वाली सूचना को विनिर्दिष्ट करने के लिए टर्मिनल में टैब सेटिंग्ज़ का उपयोग करें।
अपने Mac के टर्मिनल ऐप में इन सेटिंग्ज़ को बदलने के लिए टर्मिनल > सेटिंग्ज़ चुनें, प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें, प्रोफ़ाइल चुनें, फिर टैब पर क्लिक करें।
नोट : इस पेन में आप जो सेटिंग्ज़ चुनते हैं, वे केवल आपके द्वारा चयनित प्रोफ़ाइल पर ही लागू होते हैं। सामान्यतः वे टर्मिनल ऐप पर लागू नहीं होते।
विकल्प | वर्णन | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
शीर्षक | टैब के लिए शीर्षक में प्रदर्शित करने के लिए सूचना चुनें।
|