शेयरिंग से पहले अपने शॉर्टकट में इम्पोर्ट क्वेस्चन जोड़ें।
यदि आपके शॉर्टकट में ऐसे स्टेप शामिल हैं जिसमें व्यक्तिगत जानकारी है जैसे पता, संपर्क, फ़ोन नंबर या प्लेलिस्ट का नाम, तो आप शॉर्टकट के उन विशेष फ़ील्ड में इम्पोर्ट क्वेस्चन जोड़ सकते हैं। यदि कोई क्वेस्चन फ़ील्ड के लिए मौजूद है, तो आपकी व्यक्तिगत जानकारी शेयर नहीं होती है - शॉर्टकट शेयर करने पर वह फ़ील्ड मिट जाता है। जब प्राप्तकर्ता शॉर्टकट को रन करता है, तो उसे इम्पोर्ट क्वेस्चन प्राप्त होता है। प्रश्नों का उत्तर दिए जाने पर, शॉर्टकट यूज़र की अपनी जानकारी के साथ पॉपुलेट होता है।
उदाहरण के लिए, Home ETA शॉर्टकट (Gallery में उपलब्ध) में इम्पोर्ट क्वेस्चन शामिल होता है जो कहता है “What is your home street address?”
इम्पोर्ट क्वेस्चन सेट करें
Shortcuts ऐप Library में, शॉर्टकट एडिटर खोलने के लिए शॉर्टकट पर टैप करें, फिर टैप करें।
सेटिंग स्क्रीन के नीचे, इम्पोर्ट क्वेस्चन पर टैप करें।
ऐड न्यू क्वेस्चन टैप करें।
कोई एक उपलब्ध पैरामीटर चुनें।
क्वेस्चन टेक्स्ट फ़ील्ड में अपना प्रश्न दर्ज करें।
आप जितना चाहें इम्पोर्ट क्वेस्चन जोड़ सकते हैं और प्रत्येक क्वेस्चन क्रम में पूछा जाता है जब शॉर्टकट रन किया जाता है।
वैकल्पिक : डिफ़ॉल्ट आंसर फ़ील्ड में उत्तर दर्ज करें।
डन पर टैप करें, क्वेस्चन पर टैप करें, सेटिंग्स पर टैप करें, फिर डन पर दुबारा टैप करें।
नुस्ख़ा : इम्पोर्ट क्वेस्चन जोड़ लेने के बाद, आप उनकी जाँच कर सकते हैं : ऊपर स्टेप 1 दुहराएँ, कस्टमाइज़ शॉर्टकट पर टैप करें, फिर प्रत्येक इम्पोर्ट क्वेस्चन को देखकर सुनिश्चित करें कि प्रत्येक का अर्थ है और नियत रूप से काम करता है। ध्यान में रखें कि आपके द्वारा प्रदान किए जाने वाले उत्तर पिछले कॉन्फ़िगरेशन को ओवरराइट करते हैं।