कस्टम शॉर्टकट के लिए आइडिया
शॉर्टकट की मदद से रन करने के लिए टास्क की पहचान करना है, तो अवलोकन करें कि आप दिन भर अपने iPhone, iPad और Mac का इस्तेमाल कैसे करते हैं। ज़ाहिर है कि दिन भर में आप जो कार्य अनेक बार करते हैं वे ही शॉर्टकट के लिए आदर्श प्रतिनिधि हैं। हालाँकि, इसके अलावा अौर भी अवसर मौजूद हैं : कौन सा टास्क अधिक समय ले रहा है? आप उस ऐप में क्या नहीं कर पा रहे हैं जिसमें आप वर्तमान में काम कर रहे हैं? वे कौन सी समस्याए हैं, जिसकी वजह से बहुत परेशानी हो रही है? आप शॉर्टकट बनाने के लिए अवसरों के रूप में इन मोमेंट को समझना शुरू करेंगे (खासकर शॉर्टकट ऐप में उपलब्ध ऐक्शन की समीक्षा करने के बाद)।
इनपर विचार करें :
यदि आप एक छात्र है : होमवर्क और परीक्षा रिमांडर प्रबंधित करने, फ़्लैशकार्ड के साथ अध्ययन करने, उदाहरण प्रश्न जेनरेट करने या टेक्स्ट को भाषाओं में ट्रांसलेट करने के लिए शॉर्टकट बनाएँ।
यदि आप हर दिन यात्रा करते हैं : ऐसे शॉर्टकट बनाएँ जिनसे आप ट्रांज़िट समय देख सकें, अपने दिन की बैठकों की समीक्षा कर सकें या टॉप न्यूज़ हेडलाइन को ऊँची आवाज से सुन सकें।
यदि आप स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं : आप क्या खाते-पीते हैं, आपकी व्यायाम गतिविधि, आपकी नींद या आपके प्रजनन संबंधी स्वास्थ्य के बारे में लॉगिन करने के लिए शॉर्टकट बनाएँ।
यदि आप एक उत्साही संगीत श्रोता है : अपनी पसंदीदा प्लेलिस्ट चलाने के लिए शॉर्टकट बनाएँ, प्लेलिस्ट में गीत जोड़ें, लिरिक्स रोकें या अपने पसंदीदा गाने शेयर करें।
यदि आपको बाहर खाना, कॉफ़ी पीना या पब में जाना पसंद है : निकटवर्ती स्थलों के लिए डायरेक्शन प्राप्त करने, साथ में मित्रों को आमंत्रित करने, रिज़र्वेशन करने, टिप्स की गणना करने, फ़ोन पर ऑर्डर देने या अपने ओपिनियन को रिलॉग करने के लिए शॉर्टकट बनाएँ।
यदि आप अपने मित्रों और प्रियजनों के साथ अक्सर बातें करते हैं : टेम्प्लेट टेक्स्ट भेजने के लिए, अपनी तस्वीरों को एडिट करने, तुरंत फ़ोन या FaceTime कॉल करने या GIF या फ़ोटो कोलाज़ बनाने और शेयर करने के लिए शॉर्टकट बनाएँ।
यदि आप अपने मित्रों के साथ खर्चा शेयर करते हैं या पैसे खर्च करना अच्छा लगता है : Apple Pay या दूसरे कैश ऐप की मदद से भुगतान करने या पाने के लिए शॉर्टकट बनाएँ।
आपके iOS या iPadOS डिवाइस पर ऐसे टास्क जिनमें अधिक टैप शामिल होते हैं, वे भी शॉर्टकट के लिए आदर्श उम्मीदवार होते हैं। वास्तविक रूप से उपयोगी ऑटोमेशन से ऐसे टैप्स की संख्या भारी रूप से कम हो जाती है जिनकी जरूरत आपको अपने लक्ष्य तक पहुँचने में होती है।
एक थर्ड-पार्टी ऐप जो आपकी जरूरतों को ठीक से पूरा नहीं करता, वह ऑटोमेशन के लिए दूसरा आदर्श उम्मीदवार है। एक ऐसा शॉर्टकट बनाकर जो थर्ड-पार्टी ऐप से एकीकृत होता है, आप ऐप निर्माता द्वारा प्रदान किए गए विकल्पों से नहीं बँधते हैं और आप अधिक पर्सनलाइज़्ड टूल का निर्माण कर सकते हैं।