iPhone या iPad पर शॉर्टकट में वैरिएबल को ऐडजस्ट करें
शॉर्टकट संपादक में सबसे नीचे वैरिएबल संपादक दिखाई देता है, जो कॉन्टेंट प्रकार सेट करने, यह चुनने के लिए कि कॉन्टेंट के किस विवरण को अलग करना है, वैरिएबल का नाम बदलने या वैरिएबल को उत्पन्न करने वाली क्रिया को प्रकट करने के लिए आपको नियंत्रणों को ऐक्सेस करने की अनुमति देता है।
वैरिएबल के कंटेट प्रकार को बदलें
शॉर्टकट अपने आप वेरिएबल में स्टोर कंटेट के प्रकार की पहचान करता है और उस कंटेट का इस्तेमाल वेरिएबल के डिफ़ॉल्ट कंटेट टाइप के रूप में करता है। आप वैरिएबल को कॉन्टेंट टाइप्स बदलने के लिए मजबूर कर सकते हैं।
अपने iOS या iPadOS डिवाइस पर मेरे शॉर्टकट में आप जिस शॉर्टकट को संशोधित करना चाहते हैं, उस पर टैप करें।
शॉर्टकट एडिटर में, वेरिएबल टोकन को टैप करें।
वेरिएबल्स एडिटर प्रकट होता है। प्रकार पंक्ति वैरिएबल द्वारा इस्तेमाल किए गए कॉन्टेंट प्रकार को इंगित करती है। उदाहरण के लिए, “वेबपृष्ठ के कॉन्टेंट“ वैरिएबल URL को अपने वैरिएबल प्रकार के रूप में प्रदर्शित करता है।
प्रकार पंक्ति चुनें और फिर दिखाई देने वाली सूची में वैरिएबल के लिए नया कॉन्टेंट प्रकार चुनें।
नोट : यदि आप एक कस्टम कॉन्टेंट टाइप चुनते हैं, तो शॉर्टकट्स इसके अपनी ग्राफ़ तकनीकी का इस्तेमाल कर वैरिएबल के कॉन्टेंट को चयनित वैरिएबल टाइप में बदलता है। उदाहरण के लिए, यदि आपके पास एक वेरिएबल हो जो एक URL स्टोर करता हो, तो आप इसके कंटेंट टाइप को URL से आर्टिकल में बदल सकते हैं। शॉर्टकट्स अपने आप उस URL पर मौजूद आर्टिकल का विवरण प्राप्त कर लेगा।
वैरिएबल के कंटेट विवरण को चुनें
अपने iOS या iPadOS डिवाइस पर मेरे शॉर्टकट में आप जिस शॉर्टकट को संशोधित करना चाहते हैं, उस पर टैप करें।
शॉर्टकट एडिटर में, वेरिएबल टोकन को टैप करें।
वेरिएबल्स एडिटर प्रकट होता है। विशिष्ट कंटेंट टाइप द्वारा पेश किए जाने वाले गुणों को वेरिएबल टाइइटल और कंटेंट टाइप के नीचे सूचीबद्ध किया जाता है। यह सूची आपके कंटेंट से जुड़े सभी उपलब्ध मेटाडेटा को निरूपित करती है, और वेरिएबल के आउटपुट के रूप में किस गुण का चयन करना चाहिए, इसकी अनुमति देता है।
उदाहरण के लिए, एक इमेज वेरिएबल चौड़ाई, ऊँचाई, ली गई तिथि, लोकेशन तथा कैमरा मेक जैसे गुणों को पेश करता है। हरेक कंटेट टाइप अपने खुद की प्रॉपर्टीज का सेट पेश करता है।
प्रत्येक कंटेट टाइप की एक डिफ़ॉल्ट प्रॉपर्टी होती है, जो कुछ अन्य न चुना जाए तो ऑटोमैटिकली एक्सट्रैक्ट होती है।
सूची में मौजूद किसी प्रॉपर्टी पर टैप करें।
आपकी प्राथमिकता का संकेत करने के लिए वेरिएबल टोकन को अपडेट किया जाता है।
नुस्ख़ा : “विवरण प्राप्त करें” क्रियाओं का उपयोग करके आप किसी भी क्रिया के आउटपुट में से मैनुअली विशेषताएँ ले सकते हैं, जैसे Safari वेबपृष्ठ का विवरण प्राप्त करें या इमेज का विवरण प्राप्त करें। इन ऐक्शंस को ब्राउज करने से प्रत्येक कॉन्टेंट टाइप से आप कौन से विवरण एक्सट्रैक्ट करना चाहते हैं, यह पता लगाना भी आसान हो जाता है।
वैरिएबल का नाम बदलें
अपने iOS या iPadOS डिवाइस पर मेरे शॉर्टकट में आप जिस शॉर्टकट को संशोधित करना चाहते हैं, उस पर टैप करें।
शॉर्टकट एडिटर में, वेरिएबल टोकन को टैप करें।
वेरिएबल्स एडिटर प्रकट होता है।
वैरिएबल नाम पंक्ति पर टैप करें, फिर वैरिएबल के लिए नया नाम दर्ज करें।
टैप करें।
वेरिएबल के सभी इंस्टैंसेज को रीनेम करें।
ऐसे ऐक्शन प्रकट करें, जिसने वैरिएबल निर्मित किया हो
उन लंबे शॉर्टकर्ट्स में जिनमें एकाधिक वेरिएबल्स शामिल होते हैं, आप वैरिएबल निर्मित किए मूल ऐक्शन को दिखाने के लिए रिवील ऐक्शन बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अपने iOS या iPadOS डिवाइस पर मेरे शॉर्टकट में आप जिस शॉर्टकट को संशोधित करना चाहते हैं, उस पर टैप करें।
शॉर्टकट संपादक में, वैरिएबल टोकन को टैप करें।
वैरिएबल एडिटर प्रकट होता है।
टैप करें रिवील ऐक्शन।
शॉर्टकट एडिटर ऊपर स्क्रोल होता है और वैरिएबल के मूल स्रोत को हाइलाइट करता है।
शॉर्टकट संपादक पर वापस जाने के लिए पर टैप करें या वैरिएबल संपादक पर वापस जाने के लिए “वापस जाएँ” पर टैप करें।
एक बार जब आपने समझ लिया कि वेरिएबल्स को कैसे जोड़ा जाए, प्लेस किया जाए तथा वेरिएबल्स को कैसे समायोजित किया जाए, तो आप देखना शुरु करेंगे कि वेरिएबल्स कैसे आपके शॉर्टकट्स को अधिक डाइनेमिक बनाते हैं। आप कॉन्टेंट को एकाधिक बार इस्तेमाल कर सकते हैं, कॉन्टेंट से ख़ास विवरण एक्सट्रैक्ट कर सकते हैं और उस कॉन्टेंट को अपने शॉर्टकट में कहीं भी प्लेस कर सकते हैं।
वेरिएबल्स आपको ऐसे शॉर्टकट्स बनाने की अनुमति देते हैं, जो कई प्रकार की स्थितियों के अनुरूप ढलने में, फ़्लाय होने वाले कॉन्टेंट को समायोजित करने में सक्षम होते हैं, जबकि आप जो नतीजे चाहते हैं वे भी प्राप्त कर पाएँगे।
नुस्ख़ा : यदि आप वेरिएबल्स के साथ आरंभ कर रहे हैं, तो वेरिएबल्स शामिल करने वाले मौजूदा शॉर्टकट के साथ प्रयोग करना उपयोगी हो सकता है। गैलरी से शॉर्टकर्ट जोड़ें, क्रियाओं को फिर से क्रमबद्ध करें या नए वैरिएबल जोड़कर देखें कि शॉर्टकट कैसे प्रभावित होता है।