iPhone या iPad पर URL स्कीम की मदद से शॉर्टकट रन करें
URL स्कीम एक ऐसे शॉर्टकट की रनिंग को भी सपोर्ट करता है जो शॉर्टकट संग्रह में सहेजे जाते हैं। यह कार्यात्मकता ऑटोमेशन सिस्टम में उपयोगी हो सकता है जिसकी सीमा शॉर्टकट से आगे होती है, ताकि अन्य ऐप्स आपके संकलन में मौजूद शॉर्टकट को रन कर सके। या आप टास्क मैनेजर में शॉर्टकट URL स्कीम का उपयोग कर सकते हैं ताकि किसी प्रोजेक्ट में एक स्टेप के रूप में किसी शॉर्टकट को रन किया जा सके। जहाँ भी URL का उपयोग करना संभव है वहाँ URL स्कीम का उपयोग किया जा सकता है—आपके अपने ऐप, वेब ब्राउज़र या कमांड लाइन में।
URL से शॉर्टकट रन करें
निम्नलिखित संरचना में URL खोलें :
shortcuts://run-shortcut?name=[name]&input=[input]&text=[text]
URL में निम्नलिखित पैरामीटर का उपयोग करें :
नाम : रन करने के लिए शॉर्टकट का नाम।
इनपुट (वैकल्पिक) शॉर्टकट में शुरुआती इनपुट। दो इनपुट विकल्प होते हैं : टेक्स्ट स्ट्रिंग या शब्द
clipboard
. जबइनपुट
वैल्यू कोई टेक्स्ट होता है, तो उस टेक्स्ट का उपयोग होता है। जबइनपुट
मानक्लिपबोर्ड
होता है, तब क्लिपबोर्ड के कॉन्टेंट का उपयोग किया जाता है।टेक्स्ट : यदि इनपुट को टेक्स्ट के रूप में सेट किया गया हो, तो टेक्स्ट मानदंड का मान शॉर्टकट को इनपुट के रूप में भेजा जाता है। यदि इनपुट को क्लिपबोर्ड के रूप में सेट किया गया हो, तो इस मानदंड को नज़रअंदाज़ किया जाता है।
टेक्स्ट स्ट्रिंग का उपयोग करके, आप शॉर्टकट के लिए इनपुट के रूप में अपना खुद का URL-एनकोडेड टेक्स्ट प्रदान कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, “PDF बनाएँ” नामक शॉर्टकट के लिए इनपुट के रूप में “
goetta is great
” टेक्स्ट का उपयोग करने वाला URL इस प्रकार होगा :shortcuts://run-shortcut?name=Lookup%20Goetta&input=text&text=goetta%20is%20great
एक ऐसा URL जो कॉपी किए गए सबसे हालिया टेक्स्ट को “नोट्स में जोड़ें” नाम के शॉर्टकट में ट्रांसफ़र करता है, जो इस प्रकार दिखाई देता है :
shortcuts://run-shortcut?name=Add20%to20%Notes&input=clipboard
नुस्ख़ा : यदि आप एक शॉर्टकट से दूसरा शॉर्टकट रन करना चाहते हैं, तो URL स्कीम के बजाए रन शॉर्टकट क्रिया का इस्तेमाल करें। आपको URL से शॉर्टकट केवल तभी रन करना चाहिए यदि आप शॉर्टकट के बाहर के दूसरे ऐप से एकीकृत कर रहे हैं।