iPhone और iPad पर शॉर्टकट में कॉन्टेंट का प्रवाह
जब आप कोई शॉर्टकट रन करते हैं, तो सूचना एक ऐक्शन से दूसरे ऐक्शन से पास होता है और जाने के दौरान रूपांतरित होता है। यह सूचना या कॉन्टेंट, किसी भी प्रकार का डेटा हो सकता है—टेक्स्ट, फ़ोटो, वीडियो, URL, कैलेंडर इवेंट, गाना, संपर्क, हेल्थ डेटा, मैप लोकेशन इत्यादि।
किसी भी संख्या में आइटम एक ऐक्शन से अगले ऐक्शन में जा सकते हैं। कॉन्टेंट प्राय : शॉर्टकट में अदृश्य होते हैं क्योंकि यह एक एक्शन से दूसरे एक्शन में चला जाता है। और जब शॉर्टकट पूरा होता है, तब कॉन्टेंट नष्ट हो जाता है और आपके द्वारा अगली बार रन होने के लिए शॉर्टकट रीसेट हो जाता है।
उदाहरण के लिए नवीनतम तस्वीरें प्राप्त करें ऐक्शन वापस आता है और तस्वीर ऐप में सबसे हालिया सेव किए हुए इमेज का आउटपुट देता है। निम्नलिखित शॉर्टकट में, ऐक्शन के बीच अनेक आइटम पास होते हैं : “नवीनतम तस्वीरें प्राप्त करें” क्रिया द्वारा “संदेश भेजें” क्रिया में तीन इमेज पास की जाती हैं जिन्हें सबसे हालिया से सबसे पुरानी के क्रम में क्रमित किया जाता है।