अपने Mac पर काम करते समय शॉर्टकट रन करें
आप किसी ऐप से शॉर्टकट रन कर सकते हैं ताकि उस ऐप को बंद किए बिना सामग्री को प्रोसेस कर सकें। आप त्वरित क्रियाएँ मेनू, सर्विस मेनू, शेयर शीट, Touch Bar या कीबोर्ड शॉर्टकट से शॉर्टकट को ऐक्सेस देकर ऐसा करें।
आप Dock और मेनू बार से भी शॉर्टकट को रन कर सकते हैं, लेकिन आपके ऐप में मौजूद कॉन्टेंट को शॉर्टकट के लिए इनपुट के रूप में उपयोग में नहीं लाया जा सकता है। उदाहरण के लिए, अपने Mac पर काम करने के दौरान, आप अपने वर्कस्पेस को कॉन्फ़िगर करने के लिए Dock में मौजूद कस्टम शॉर्टकट पर क्लिक कर सकते हैं। या टेक्स्ट दस्तावेज़ में काम करने के दौरान, आप टेक्स्ट की पंक्तियों को क्रमित करने के लिए सेवाएँ मेनू से कस्टम शॉर्टकट को रन कर सकते हैं।
Mac पर दूसरे ऐप्स में शॉर्टकट को रन होने के लिए सक्षम करें
शॉर्टकट को दूसरे ऐप्स के भीतर से चलाने की अनुमति देने के लिए आपको उसे शेयर शीट में जोड़ना होगा या शॉर्टकट को त्वरित क्रिया के रूप में सेट करना होगा।
अपने Mac पर शॉर्टकट ऐप में शॉर्टकट पर डबल-क्लिक करें, फिर पर क्लिक करें।
विवरण पर क्लिक करें, फिर “शेयर शीट में दिखाएँ” या “त्वरित क्रिया के रूप में उपयोग करें” चुनें।
आपके वर्कफ़्लो की शुरुआत में नई क्रिया दिखाई देती है जो यह निर्धारित करती है कि शॉर्टकट कौन-से इनपुट का स्वीकार करे।
अब शॉर्टकट दूसरे ऐप में उपलब्ध होगा। यह सीमित करने के लिए अपना शॉर्टकट कौन-से ऐप्स में दिखाई दे, Mac पर मौजूद दूसरे ऐप से शॉर्टकट रन करने पर उसके लिए इनपुट को सीमित करें देखें।
नोट : यदि आप पहली बार शेयर शीट में “दिखाएँ” सक्षम कर रहे हैं, तो आपको macOS सिस्टम सेटिंग्ज़ में शॉर्टकट ऐप को शेयरिंग एक्सटेंशन अनुमतियाँ भी देनी होंगी। देखें macOS शेयर शीट में दिखाई देने के लिए शॉर्टकट को सक्षम करें।
अन्य ऐप में शॉर्टकट चलाएँ
जब आप शॉर्टकट को macOS में दिखाई देने के लिए सक्षम करते हैं और शॉर्टकट के लिए “शेयर शीट में दिखाएँ” चालू करते हैं, तो उसके बाद आप ऐसे किसी भी ऐप से शॉर्टकट रन कर सकते हैं जिसमें “शेयर करें” बटन होता है।
अपने Mac पर किसी ऐप में कॉन्टेंट चुनें।
उदाहरण के लिए चलाने के लिए आपके द्वारा योजित शॉर्टकट पर निर्भर करते हुए आप टेक्स्ट या किसी इमेज का ब्लॉक चुन सकते हैं।
पर क्लिक करें।
शॉर्टकट पर क्लिक करें।
सूची में से शॉर्टकट चुनें, फिर “पूर्ण” पर क्लिक करें।
नोट : यदि आपका शॉर्टकट शेयर शीट में दिखाई नहीं देता है, तो शायद ऐप के पास आपके शॉर्टकट के इनपुट को पास करने के लिए उपयुक्त कॉन्टेंट नहीं है। देखें Mac पर मौजूद दूसरे ऐप से शॉर्टकट रन करने पर उसके लिए इनपुट को सीमित करें।
Dock से शॉर्टकट रन करें
सेटअप : अपने Mac पर शॉर्टकट ऐप में शॉर्टकट चुनें, फिर फ़ाइल > “Dock में जोड़ें” चुनें।
Dock में शॉर्टकट दिखाई देता है।
शॉर्टकट रन करें : Dock में शॉर्टकट पर क्लिक करें।
मेनू बार से शॉर्टकट रन करें
सेटअप : अपने Mac पर शॉर्टकट ऐप में शॉर्टकट पर डबल-क्लिक करें, पर क्लिक करें, फिर “मेनू बार में पिन करें” चुनें।
शॉर्टकट रन करें : मेनू बार में शॉर्टकट मेनू पर क्लिक करें, फिर शॉर्टकट चुनें।
Finder विंडो से शॉर्टकट रन करें
सेटअप : अपने Mac पर शॉर्टकट ऐप में शॉर्टकट पर डबल-क्लिक करें, पर क्लिक करें, फिर Finder चुनें।
नोट : यदि आप Finder चुन नहीं सकते, तो हो सकता है कि आपको अपने शॉर्टकट के अनुमति प्राप्त इनुपुट में फ़ाइल या फ़ोल्डर जोड़ने पड़ें। देखें Mac पर मौजूद दूसरे ऐप से शॉर्टकट रन करने पर उसके लिए इनपुट को सीमित करें।
शॉर्टकट रन करें : Finder विंडो में क्रिया पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर सेवाएँ > अपने शॉर्टकट चुनें।
“त्वरित क्रियाएँ” मेनू से शॉर्टकट रन करें
सेटअप : निम्नलिखित कार्य करें :
अपने Mac पर शॉर्टकट ऐप में शॉर्टकट पर डबल-क्लिक करें, पर क्लिक करें, फिर “त्वरित क्रिया के रूप में उपयोग करें” चुनें।
Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, गोपनीयता और सुरक्षा > एक्सटेंशन > Finder चुनें, फिर शॉर्टकट चालू करें।
शॉर्टकट रन करें : Finder में आइटम पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर मेनू से “त्वरित क्रियाएँ” > [अपना शॉर्टकट] चुनें।
Finder विंडो के प्रीव्यू पेन में “त्वरित क्रियाएँ” मेनू में भी शॉर्टकट उपलब्ध होता है। macOS यूज़र गाइड में Mac पर Finder में प्रीव्यू पेन का उपयोग करें देखें।
Touch Bar से शॉर्टकट रन करें
यदि आपके Mac में Touch Bar है, तो आप शॉर्टकट को तेज़ी से रन करने के लिए Control Strip में “त्वरित क्रियाएँ” बटन जोड़ सकते हैं।
सेटअप : निम्नलिखित कार्य करें :
अपने Mac पर शॉर्टकट ऐप में शॉर्टकट पर डबल-क्लिक करें, पर क्लिक करें, फिर “त्वरित क्रिया के रूप में उपयोग करें” चुनें।
अपने Control Strip में त्वरित क्रिया बटन जोड़ें। macOS यूज़र गाइड में Mac पर Touch Bar को कस्टमाइज़ करें देखें।
शॉर्टकट रन करें : Touch Bar में पर टैप करें, “त्वरित क्रियाएँ” पर टैप करें, फिर शॉर्टकट पर टैप करें।
“सेवाएँ” मेनू से शॉर्टकट रन करें
सेटअप : अपने Mac पर शॉर्टकट ऐप में शॉर्टकट पर डबल-क्लिक करें, पर क्लिक करें, फिर सेवा मेनू चुनें।
शॉर्टकट रन करें : macOS Finder में Finder > सेवाएँ चुनें, फिर सबमेनू से शॉर्टकट चुनें।
नोट : यदि सेवा मेनू में शॉर्टकट अनुपलब्ध है, तो हो सकता है कि शॉर्टकट अक्षम हो। macOS यूज़र गाइड में Mac पर ऐप्स में सेवाओं का उपयोग करें देखें।
कीबोर्ड शॉर्टकट से शॉर्टकट रन करें
सेटअप : अपने Mac पर शॉर्टकट ऐप में शॉर्टकट पर डबल-क्लिक करें, पर क्लिक करें, “कीबोर्ड शॉर्टकट जोड़ें” पर क्लिक करें, फिर “की संयोजन” दबाएँ।
अपने द्वारा जोड़ा गया कीबोर्ड शॉर्टकट हटाने के लिए “इससे चलाएँ” फ़ील्ड पर क्लिक करें, फिर डिलीट दबाएँ।
शॉर्टकट रन करें : macOS में किसी भी ऐप में “की” संयोजन दबाएँ।
नोट : कुछ कीबोर्ड शॉर्टकट को सिस्टम उपयोग के लिए अलग रखा जाता है और उन्हें ओवरराइड नहीं किया जा सकता।
अन्य Apple डिवाइस पर शॉर्टकट रन करें
यदि आपने iCloud सिंक सक्षम किया है, तो आप अपने Mac पर शॉर्टकट बना सकते हैं और उन्हें अपने iPhone, iPad या Apple Watch से रन कर सकते हैं।
सेटअप : अपने Mac पर शॉर्टकट ऐप में शॉर्टकट पर डबल-क्लिक करें, पर क्लिक करें, फिर निम्नलिखित में से कोई एक या दोनों चुनें :
शेयर शीट में दिखाएँ : अपने iPhone या iPad की शेयर शीट में शॉर्टकट जोड़ता है।
Apple Watch पर दिखाएँ : अपनी Apple Watch के शॉर्टकट ऐप या कॉम्प्लिकेशन में शॉर्टकट जोड़ता है।
शॉर्टकट रन करें : निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
iPhone या iPad पर : ऐप में “शेयर करें” बटन पर टैप करें, फिर शॉर्टकट पर टैप करें।
Apple Watch पर : देखें Apple Watch से शॉर्टकट रन करें।