Mac पर Safari का उपयोग कर वह ढूँढे, जिसे आप खोज रहे हैं
Safari की मदद से आप जो खोज रहे हैं, बिलकुल वही चीज़ ढूँढना आसान हो जाता है। आप जैसे स्मार्ट खोज फ़ील्ड में टाइप करते हैं, वैसे ही आपको Safari सुझाव दिखते हैं। कोई एक सुझाव लें या अपनी ख़ुद की खोज जारी रखें।
खोज आरंभ करें
अपने Mac पर, Safari में , पेज का नाम एंटर करें या स्मार्ट सर्च फ़ील्ड में कोई शब्द या वाक्यांश एंटर करें।
जैसे-जैसे आप टाइप करते जाते हैं, Safari सुझाव दिखाई देते हैं।
अपने चयनित खोज इंजन का उपयोग करके खोज करने के लिए कोई सुझाव चुनें या “वापस जाएँ” दबाएँ।
जब आप किसी सुझाव पर क्लिक करते हैं, तो Safari आपको उस वेबपृष्ठ पर ले जाता है या उपयोगी जानकारी वाला इंटरैक्टिव प्रीव्यू प्रदान करता है।
नुस्ख़ा : यदि आपके iPhone, iPad और iPod touch पर iCloud प्राथमिकता में Safari चालू हो, तो Safari आपके सभी Apple डिवाइस पर ब्राउजिंग हिस्ट्री, बुकमार्क तथा खुली वेबसाइट से प्राप्त सुझाव दिखाता है। अपने iPhone, iPad या iPod touch पर, सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > iCloud पर जाएँ, फिर सुनिश्चित करें कि Safari चालू है।
वर्तमान वेबपृष्ठ खोजें
अपने Mac पर Safari ऐप में, कमांड-F दबाएँ।
शीर्ष-दाएँ कोने में दिखाई देने वाली खोज फ़ील्ड में कोई शब्द या वाक्यांश टाइप करें।
पृष्ठ पर अगली उपस्थिति देखने के लिए, फ़ील्ड के बाईं ओर स्थित “अगला” बटन पर क्लिक करें।
अपने मौजूदा वेबपृष्ठ के आधार पर कोई खोज शुरू करें
अपने Mac पर, Safari ऐप में , स्मार्ट खोज फ़ील्ड में कोई अक्षर या अक्षर समूह एंटर करें।
जैसे-जैसे आप टाइप करते हैं, आपके मौजूदा वेबपृष्ठ के कॉन्टेंट के आधार पर Siri सुझाव दिखाई देते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप पेड्रो एल्मोडोवर के बारे में कोई वेबपृष्ठ पढ़ रहे हैं और उसके बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो “p” अक्षर दर्ज करें।
खोज दोहराएँ
अपने Mac पर, Safari ऐप में स्मार्ट सर्च फ़ील्ड में सभी टेक्स्ट डिलीट करें।
आवर्धक काँच पर क्लिक करें ।
सूची से एक हालिया खोज चुनें।
अपने पिछली खोज को दोहराने के लिए हिस्ट्री > SnapBack परिणाम खोजें चुनें।
पूर्व में देखी गई किसी साइट को शीघ्रता से खोजें
अपने Mac पर, Safari ऐप में, साइट का नाम एंटर करें, जिसके बाद आपका सर्च टर्म हो।
उदाहरण के लिए, “आइंस्टीन” की खोज करने के लिए “wiki einstein” दर्ज करें।
एक से दूसरे खोज इंजन पर जाएँ
अपने Mac पर, Safari ऐप में , स्मार्ट खोज फ़ील्ड में सभी टेक्स्ट डिलीट करें।
आवर्धक काँच पर क्लिक करें।
सूची से एक खोज इंजन चुनें।
आप Safari प्राथमिकताओं के “खोज” पेन में एक से दूसरे खोज इंजन पर भी जा सकते हैं।
वेब पर खोज करने, अपने Mac पर जानकारी प्राप्त करने आदि के लिए आप Siri से पूछ भी सकते हैं या Spotlight की मदद से खोज भी कर सकते हैं।
अधिक जानने के लिए, Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, Spotlight पर क्लिक करें, फिर खोज और गोपनीयता परिचय पर क्लिक करें।