Mac पर Safari पर वेबसाइट सूचनाएँ कस्टमाइज़ करें
यदि आप वेबसाइट को आपको सूचनाएँ भेजने की अनुमति देते हैं, तो प्रत्येक सूचना आपकी स्क्रीन के शीर्ष-दाएँ कोने में दिखाई देती है।
किसी वेबसाइट से सूचनाएँ प्राप्त करना बंद करें
अपने Mac पर Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में “सूचनाएँ” पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
“ऐप सूचनाएँ" पर जाएँ, वेबसाइट पर क्लिक करें, फिर “सूचनाओं को अनुमति दें” को बंद करें।
वेबसाइट सूचना सेटिंग्ज़ की सूची में बनी रहती है। यदि आप इसे सूची से हटाना चाहते हैं, तो Safari सेटिंग्ज़ में सूचनाएँ भेजने के लिए वेबसाइट अनुमति को अस्वीकृत करें। वेबसाइट सेटिंग्ज़ बदलें देखें।
Safari में आपको सूचना भेजने की अनुमति के लिए अनुरोध देखना बंद करें
अपने Mac पर Safari ऐप पर जाएँ।
Safari > सेटिंग्ज़ चुनें।
वेबसाइटों पर क्लिक करें, फिर सूचना पर क्लिक करें।
“वेबसाइटों को सूचनाएँ भेजने के लिए अनुमति माँगने दें” को अचयनित करें।
अब से, जब आप किसी ऐसी वेबसाइट पर जाते हैं जो आपको सूचना भेजना चाहती है, तो आपसे पूछा नहीं जाता है।
वेबसाइट सूचनाओं के प्रदर्शित होने का तरीक़ा बदलें
अपने Mac पर Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में “सूचनाएँ” पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
“ऐप्लिकेशन सूचनाएँ” पर जाएँ, वेबसाइट पर क्लिक करें, फिर वेबसाइट अलर्ट शैली और अन्य सेटिंग्ज़ बदलें।
Siri सुझाव का इस्तेमाल करें
यदि आप Siri को Safari में सुझाव देने की अनुमति देते हैं और आप किसी वेबसाइट पर कोई इवेंट बुक करते हैं, जैसे डिनर आरक्षण तो आप इसे शीघ्रता से कैलेंडर में जोड़ सकते हैं।
Siri सुझाव स्वीकार करें : इवेंट को देखने के लिए सूचना पर क्लिक करें, फिर इसे कैलेंडर में जोड़ें पर क्लिक करें।
आपको वेबसाइटों के खुली न होने पर भी उनसे सूचनाएँ प्राप्त होती हैं—और यहाँ तक कि Safari के न खुले होने पर भी आपको सूचनाएँ प्राप्त होती हैं।