Mac पर Safari पर वेबसाइट सूचनाएँ अनुकूलित करें
यदि आप वेबसाइटों को आपको सूचनाएँ भेजने की अनुमति देते हैं, तो प्रत्येक सूचना आपकी स्क्रीन के शीर्ष दाएँ कोने में दिखाई देती है। आपको वेबसाइटों के खुली न होने पर भी उनसे सूचनाएँ प्राप्त होती हैं—और यहाँ तक कि Safari के न खुले होने पर भी आपको सूचनाएँ प्राप्त होती हैं।
Siri सुझाव का इस्तेमाल करें
यदि आप Siri को Safari में सुझाव देने की अनुमति देते हैं और आप किसी वेबसाइट पर कोई इवेंट बुक करते हैं, जैसे डिनर आरक्षण तो आप इसे शीघ्रता से कैलेंडर में जोड़ सकते हैं।
Siri सुझाव स्वीकार करें : इवेंट को देखने के लिए सूचना पर क्लिक करें, फिर इसे कैलेंडर में जोड़ें पर क्लिक करें।
Safari में Siri Suggestions देखना बंद करें: Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, Siri पर क्लिक करें, Siri सुझाव और गोपनीयता पर क्लिक करें, Safari चुनें, फिर “ऐप में Siri सुझाव दिखाएँ” अचयनित करें।
किसी वेबसाइट से प्राप्त सूचना पर प्रतिक्रिया दें
साइट पर जाने के लिए सूचना पर क्लिक करें।
अपनी हाल की सभी नोटिफ़िकेशन देखें
मेनू बार के बिल्कुल दाईं ओर स्थित तिथि या समय पर क्लिक करें या अपने ट्रैकपैड के दाएँ किनारे से दो उँगलियों से बाईं ओर स्वाइप करें और फिर “सूचनाएँ” पर क्लिक करें।
यदि आप अपने Mac से दूर हैं, तो वापस आने पर आप अब तक नहीं देखी गई सभी सूचनाएँ देख सकते हैं।
नोटिफ़िकेशन के लिए प्राथमिकता बदलें
अपने Mac के Safari ऐप में, निम्नांकित में से कोई एक करें:
किसी वेबसाइट से सूचनाएँ प्राप्त करना बंद करें: चुनें Safari > प्राथमिकताएँ, वेबसाइट पर क्लिक करें, फिर सूचनाएँ पर क्लिक करें। सूची में वेबसाइट ढूँढें, फिर अस्वीकार करें चुनें।
वेबसाइट सूचनाओं के प्रदर्शित होने का तरीका बदलें: Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, “सूचनाएँ” पर क्लिक करें, बायीं ओर Safari चुनें, फिर दायीं ओर Safari अलर्ट शैली और अन्य सेटिंग्ज़ बदलें।
Safari में आपको सूचना भेजने की अनुमति के लिए अनुरोध देखना बंद करें: चुनें Safari > प्राथमिकताएँ, वेबसाइट पर क्लिक करें, फिर सूचनाएँ पर क्लिक करें। “वेबसाइटों को पुश सूचनाएँ भेजने के लिए अनुमति माँगने दें” को अचयनित करें।
अब से, जब आप किसी ऐसी वेबसाइट पर जाते हैं जो आपको सूचना भेजना चाहती है तो आपसे पूछा नहीं जाता है।