Mac पर Safari अनुकूलित करने के लिए एक्सटेंशन पाएँ
अपने ब्राउज़र के काम करने के तरीके को अनुकूलित करने के लिए आप Safari एक्सटेंशन इंस्टॉल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, एक्सटेंशन आपको सोशल मीडिया तथा नए बटन दिखाने, वेबसाइट पर कॉन्टेंट ब्लॉक करने, अन्य ऐप से फ़ीचर ऐक्सेस करने आदि में सहायता कर सकते हैं।
एक्सटेंशन आपके द्वारा विज़िट किए वेबपृष्ठ के कॉन्टेंट ऐक्सेस कर सकता है। जाँचें कि आपने कौन से एक्सटेंशन इंस्टॉल किया है और सुनिश्चित करें कि उनके कार्य से आप परिचित होंगे।
नुस्ख़ा : Mac App Store एक्सटेंशन खोजने तथा इंस्टॉल करने का सबसे सुरक्षित तथा आसान तरीका है। Apple द्वारा एक्सटेंशन की समीक्षा की जाती है और जब App Store प्राथमिकताएँ में “ऐप अपडेट इंस्टॉल करें” चयनित होता है तो वे ऑटोमैटिक रूप से अपडेट हो जाते हैं।
Safari एक्सटेंशन पाएँ
Safari > Safari एक्सटेंशन चुनें, फिर App Store में उपलब्ध एक्सटेंशन को ब्राउज़ करें। जब आपको अपना मनचाहा एक्सटेंशन मिल जाए तो पाएँ या मूल्य दिखाने वाले बटन पर क्लिक करें, तब बटन पर फिर से क्लिक कर एक्सटेंशन इंस्टॉल करें या ख़रीदें।
अपने एक्सटेंशन प्रबंधित करें
Safari > प्राथमिकता, चुनें, एक्सटेंशन पर क्लिक करें, तब निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
एक्सटेंशन को चालू या बंद करें: एक्सटेंशन चेकबॉक्स चयनित या चयनित करें।
नोट : यदि आप ब्राउज़िंग को धीमा करने वाले एक्सटेंशन को चालू करते हैं तो आपको चेतावनी मिलती है।
किसी एक्सटेंशन की सेटिंग्ज़ बदलें : एक्सटेंशन चुनें, फिर सेटिंग्ज़ चयनित या अचयनित करें।
एक्सटेंशन हटाएँ : एक्सटेंशन अनइंस्टॉल करें या एक्सटेंश वाला ऐप डिलीट करें।
एक्सटेंशन इंस्टॉल करने और उन्हें चालू या बंद करने का प्रभाव तुरंत या आपके नए वेबपृष्ठ पर जाने या वर्तमान पृष्ठ को रिफ़्रेश करने के बाद पड़ सकता है।
महत्वपूर्ण : जब आप पहली बार Safari खोलते हैं तो आपको उन एक्सटेंशन के बारे में चेतावनी मिलती है जो ब्राउज़िंग को धीमा करते हैं या अब समर्थित नहीं हैं।
ब्राउज़िंग को धीमा करने वाले एक्सटेंशन : एक्सटेंशन को बंद कर दिया जाएगा। आप Safari प्राथमिकता में यह एक्सटेंशन चालू कर सकते हैं।
डेवलपर ने .safariextz-style (लेगसी) एक्सटेंशन पर हस्ताक्षर किए : एक्सटेंशन लोड नहीं होगा और अब Safari प्राथमिकता में दिखाई नहीं देगा। आप उसे चालू नहीं कर सकते हैं।