
Mac पर Safari में तस्वीर के टेक्स्ट के साथ इंटरऐक्ट करें
Live Text के साथ, आप तस्वीर या इमेज में मौजूद टेक्स्ट चुन सकते हैं, फिर शब्दों और संख्याओं के साथ काम कर सकते हैं—उदाहरण के लिए, किसी पते का नक़्शा पाएँ या किसी ईमेल पते को ईमेल भेजें।
अपने Mac पर Safari ऐप
पर जाएँ।
उस तस्वीर या इमेज पर जाएँ जिसमें टेक्स्ट दिख रहा हो।
शब्द, फ़ोन नंबर, ईमेल पते, वेबसाइट पते या सड़क पते के रूप में टेक्स्ट हो सकता है।
पॉइंटर को टेक्स्ट के ऊपर मूव करें, फिर उसे चुनने के लिए उसे ड्रैग करें।
चुने गए टेक्स्ट पर कंट्रोल-क्लिक करें।
इनमें से कोई एक काम करें :
कॉपी “कॉपी करें” चुनें। फिर आप उस टेक्स्ट को दूसरे दस्तावेज़ या ऐप में पेस्ट कर सकते हैं।
कोई परिभाषा पाएँ : “तलाशें” चुनें।
अनुवाद करें : “[टेक्स्ट] का अनुवाद करें” चुनें, फिर भाषा चुनें।
नोट : अनुवाद सभी भाषाओं में उपलब्ध नहीं होता और हो सकता है कि कुछ देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध न हो।
वेब खोजें : [वेब सर्च इंजन] की मदद से “खोजें” चुनें।
दूसरों के साथ शेयर करें : “शेयर करें” चुनें, फिर यह चुनें कि आप टेक्स्ट कैसे शेयर करना चाहते हैं।
कॉल करें या संदेश भेजें : फ़ोन नंबर को कॉल करने, FaceTime वीडियो या ऑडियो कॉल शुरू करने या नंबर पर संदेश भेजने का विकल्प चुनें।
पॉइंटर को फ़ोन नंबर के ऊपर मूव करने पर दिखाई देने वाले
पर भी आप क्लिक कर सकते हैं।
ईमेल भेजें : ईमेल लिखने, ईमेल पते को संपर्क में जोड़ने या FaceTime वीडियो या ऑडियो कॉल शुरू करने का विकल्प चुनें।
पॉइंटर को ईमेल पते के ऊपर मूव करने पर दिखाई देने वाले
पर भी आप क्लिक कर सकते हैं।
वेबसाइट पर जाएँ : वेबसाइट जानकारी देखने के लिए अपने ब्राउज़र में लिंक खोलें या “झलक देखें” का उपयोग करें।
पॉइंटर को वेबसाइट पते के ऊपर मूव करने पर दिखाई देने वाले
पर भी आप क्लिक कर सकते हैं।
नक़्शा देखें : नक़्शा ऐप खोलें और सड़क का पता दिखाएँ।
पॉइंटर को सड़क के पते के ऊपर मूव करने पर दिखाई देने वाले
पर भी आप क्लिक कर सकते हैं।