Mac पर Safari में डिजिटल सर्टिफ़िकेट और एंक्रिप्टेड वेबसाइट
सर्टिफ़िकेट, जिसे “डिजिटल सर्टिफ़िकेट” या “सार्वजनिक की सर्टिफ़िकेट” भी कहते हैं, एक फ़ाइल है जिससे वेब संचार को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है।
विश्वस्त संगठनों द्वारा सर्टिफ़िकेट जारी किए जाते हैं जैसे VeriSign, Inc. या RSA Security, Inc. जब आप कोई एंक्रिप्टेड वेबसाइट देखते हैं, जैसे ऑनलाइन बैंकिंग के लिए, तो Safari इस बात की जाँच करता है कि साइट का सर्टिफ़िकेट वैध है या नहीं। यदि यह वैध नहीं है, तो Safari आपको चेतावनी देता है।
एंक्रिप्टेड वेबसाइट और Safari साथ मिलकर आपके द्वारा लेनदेन की गई सूचना को एंक्रिप्ट करता है। एंक्रिप्शन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली “की” साइट के सुरक्षा सर्टिफ़िकेट में होती है। यह आपके साइन इन सूचना, क्रेडिट कार्ड नंबर, पते और अन्य सुरक्षित डेटा की रक्षा करता है।
यदि आपको किसी ऐसी वेबसाइट से कनेक्ट होने की ज़रूरत है जिसके लिए व्यक्तिगत सर्टिफ़िकेट की आवश्यकता होती है, तो आपको सर्टिफ़िकेट और इसे इंस्टॉल करने के निर्देश प्रदान किए जाएँगे। इसके इंस्टॉल होते ही, आप ऑटोमैटिकली वेबसाइट का अधिकृत ऐक्सेस प्राप्त करते हैं। यदि आप इसे ऐक्सेस नहीं कर पाते हैं, तो वेबसाइट ऐडमिनिस्ट्रेटर से संपर्क करें।