Mac पर Safari में एंक्रिप्टेड वेबसाइटों का उपयोग करके धोखाधड़ी से बचें
जब आप किसी एंक्रिप्ट किए गए वेबपृष्ठ पर जाते हैं—उदाहरण के लिए, ऑनलाइन बैंकिंग करने के लिए, तो Safari इस बात की जाँच करता है कि वेबसाइट का सर्टिफ़िकेट वैध है या नहीं। यदि यह वैध नहीं होता है, तो Safari एक चेतावनी संदेश प्रदर्शित करता है।
कूटलेखित वेबसाइटें उस डेटा को छिपाती है जिसका लेन-देन आप उसके साथ करते हैं, ताकि केवल आप और वे ही इसे देख सकें। कूटलेखित वेबसाइटों का उपयोग करना महत्वपूर्ण होता है ताकि व्यक्ति को आपकी “गोपनीय सूचना चुराने” से रोका जा सके।
पता करें कि कोई वेबसाइट कूटलेखित है या नहीं
अपने Mac पर Safari में, स्मार्ट सर्च फ़ील्ड में एंक्रिप्शन की तलाश करें। एंक्रिप्शन आइकॉन दर्शाता है कि वेबसाइट HTTPS प्रोटोकॉल का उपयोग करती है, वेबसाइट का डिजिटल पहचान सर्टिफ़िकेट है और सूचना एंक्रिप्टेड करती है। वेबसाइट का सर्टिफ़िकेट देखने के लिए, आइकॉन पर क्लिक करें।
धूसर रंग का लॉक आइकॉन मानक सर्टिफ़िकेट दिखाता है।
महत्वपूर्ण : यदि वेबसाइट में एंक्रिप्शन आइकॉन नहीं है, तो स्मार्ट खोज फ़ील्ड में “सुरक्षित नहीं है” शब्द दिखते हैं। एंक्रिप्ट नहीं हुए वेबपृष्ठ पर व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी दर्ज न करें। आप द्वारा देखी जा रही वेबसाइट आपकी पसंद की वेबसाइट नहीं हो सकती है और आपके द्वारा दर्ज जानकारी चोरी के लिए असुरक्षित होती है। इसके बजाए, उस पृष्ठ पर वापस जाएँ जहाँ आप लॉग इन हुए थे और एंक्रिप्ट की गई साइट के अन्य संस्करण का लिंक जाँचें, उदाहरण के लिए, “हमारी सुरक्षित साइट उपयोग करें।” उपलब्ध होने पर यदि आप देखना या निजी जानकारी प्रदान करना नहीं चाहते हैं, तो भी इसका उपयोग करें।
सर्टिफ़िकेट चेतावनी के लिए प्रतिक्रिया दें
अपने Mac के Safari ऐप में, निम्नांकित में से कोई एक करें :
“सर्टिफ़िकेट दिखाएँ” पर क्लिक करें, फिर सर्टिफ़िकेट कॉन्टेंट की समीक्षा करें।
यदि सर्टिफ़िकेट में ऐसा संदेश है कि सर्टिफ़िकेट विश्वसनीय नहीं है या किसी अविश्वसनीय जारीकर्ता द्वारा सिग्नेचर किया गया था या नाम और संगठन वेबसाइट के मालिक समान नहीं हैं, तो “रद्द करें” पर क्लिक करें।
यदि आप वेबसाइट देखना जारी रखते हैं, तो इसकी सत्यता की पुष्टि के लिए Safari टूलबार में पता सत्यापित करें। कुछ छलपूर्ण वेबसाइट में पते में एक या दो अक्षर बदलकर उनको विश्वसनीय वेबसाइट की तरह दिखाया जाता है। सर्टिफ़िकेट आपके कंप्यूटर में स्टोर किया गया होता है। Keychain ऐक्सेस की मदद से आप बाद में प्रमाणपत्र की ट्रस्ट सेटिंग्ज़ बदल सकते हैं।
वेबसाइट के ओनर या ऐडमिनिस्ट्रेटर से संपर्क करें और पूछें कि उनकी साइट सर्टिफ़िकेट चेतावनी क्यों देती है। कुछ साइटें केवल किसी विशेष संगठन के भीतर ऐक्सेस करने योग्य है, इसलिए इसका सेल्फ़-साइन किया हुआ सर्टिफ़िकेट (सर्टिफ़िकेट अथॉरिटी द्वारा प्रदान न किया गया सर्टिफ़िकेट) है। यह आपको निर्णय करना है कि आप साइट पर विश्वास करते या इसे नहीं देखते हैं।
छलपूर्ण वेबसाइट चेतावनी के लिए प्रतिक्रिया दें
अपने Mac पर Safari ऐप में, यदि एक धोखेबाज़, द्वेषपूर्ण या संभावित रूप से हानिकारक वेबसाइट के बारे में चेतावनी दिखाई देती है, तो उस साइट पर न जाएँ।
Safari आपको ऐसी खतरनाक वेबसाइटों के प्रति भी सावधान करता है जिन्हें छलपूर्ण, संदिग्ध या हानिकारक माना गया है। जब आपको चेतावनी मिलती है, तो इस बात की सलाह दी जाती है कि आप वेबसाइट न देखें।
छलपूर्ण वेबसाइटें आपको धोखा देकर आपसे ऐसा खतरनाक सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल कराने की कोशिश कर सकती हैं जो आपके कंप्यूटर को हानि पहुँचा सकता है, आपकी ब्राउज़िंग रीडाइरेक्ट कर सकता है या आपकी निजी सूचना (जैसे आपके यूज़रनेम और पासवर्ड) चुरा सकता है। बहुत सी वेबसाइटें वैध व्यवसाय या सरकारी एजेंसी होने का दावा करती हैं, जैसे आपका बैंक, ईमेल सेवा प्रदाता या IRS.