
Mac पर दूसरे ऐप से रिमाइंडर जोड़ें
जब आप ऐप का उपयोग कर रहे हों, तो आप ऐप में किसी आइटम के लिए रिमाइंडर जोड़ सकते हैं—रिमाइंडर पर स्विच किए बिना। उदाहरण के लिए, आप Safari में देख रहे वेबपृष्ठ के लिए रिमाइंडर बना सकते हैं, Notes में चयनित नोट, नक्शे में स्थान या दिशानिर्देश, या कार्ड बना सकते हैं जिसे आप Contacts में देखते हैं।
नोट : अपडेट किए गए iCloud रिमाइंडर का उपयोग करते समय इस गाइड में वर्णित किए गए सभी रिमाइंडर फ़ीचर उपलब्ध होते हैं। यदि आप अन्य प्रोवाइडर के खातों का उपयोग कर रहे हैं, तो कुछ फ़ीचर उपलब्ध नहीं हैं।
दूसरे ऐप से रिमाइंडर जोड़ें
जब आप दूसरे ऐप से रिमाइंडर जोड़ते हैं, तो ऐप आइकॉन या लिंक को रिमाइंडर में जोड़ा जाता है। आप उस आइकॉन या लिंक का उपयोग ऐप में मौजूद आइटम पर वापस जाने के लिए कर सकते हैं जहाँ आपने रिमाइंडर बनाया था, जैसे कि Safari वेबपृष्ठ, मेल संदेश या नक़्शा स्थान।
अपने Mac पर ऐप का उपयोग करते समय वह आइटम चुनें जिसे आप याद रखना चाहते हैं,
पर क्लिक करें, फिर रिमाइंडर चुनें।
यदि ऐप में “शेयर करें” बटन नहीं है, तो उस आइटम पर कंट्रोल-क्लिक करें जिसे आप याद रखना चाहते हैं, “शेयर करें” चुनें, फिर रिमाइंडर पर क्लिक करें।
नोट : कुछ ऐप्स में, “शेयर करें” मेनू में रिमाइंडर शामिल नहीं होते, इसलिए अप चयनित आइटम या स्थान का रिमाइंडर बनाने के लिए इसका उपयोग नहीं कर सकते।
पर क्लिक करके अपने रिमाइंडर में अधिक विवरण बदलें या जोड़ें।
जोड़ें क्लिक करें।
ऐप पर वापस जाएँ जहाँ आपने रिमाइंडर बनाया है।
आपके द्वारा दूसरे ऐप से बनाए जाने वाले रिमाइंडर में ऐप आइकॉन या लिंक होती है ताकि आप उस आइटम पर वापस जा सकें।
अपने Mac पर रिमाइंडर ऐप
पर जाएँ।
निम्न में से एक कार्य करें :
ऐप आइकॉन चुनें : यदि रिमाइंडर शीर्षक के दाईं ओर ऐप का आइकॉन है, तो आइकॉन पर क्लिक करें।
लिंक का उपयोग करें : यदि रिमाइंडर शीर्षक के नीचे कोई लिंक है, तो लिंक पर डबल-क्लिक करें।
जब आप किसी इनकमिंग FaceTime कॉल को अस्वीकार करते हैं, तो आप वापस कॉल करने के लिए रिमाइंडर बना सकते हैं। बाद में FaceTime कॉल पर वापस लौटने के लिए, रिमाइंडर में दिए गए लिंक पर क्लिक करें। हालिया या छूटी FaceTime कॉल पर वापस कॉल करें देखें।
इंटेलिजेंट सुझाव प्राप्त करें
अगर Apple Intelligence* चालू है, तो आप अपने Mac पर ईमेल या अन्य टेक्स्ट के आधार पर सुझाए गए रिमाइंडर प्राप्त कर सकते हैं, जैसे कार्य, किराने के आइटम और फ़ॉलोअप। रिमाइंडर में Apple Intelligence का इस्तेमाल करें देखें।