Mac पर प्रीव्यू में PDF और इमेज सहेजें
प्रीव्यू आपके काम करने के दौरान आपके परिवर्तनों को ऑटोमैटिकली सहेजता है, लेकिन आप भी किसी दस्तावेज़ को मैनुअली सहेज सकते हैं। जब आप कोई फ़ाइल संपादित करते हैं, तो प्रीव्यू कम से कम प्रत्येक घंटे पर एक संस्करण सहेजता है (यदि आप महत्वपूर्ण परिवर्तन कर रहे हैं, तो और भी जल्दी सहेजता है)। प्रीव्यू दस्तावेज़ खोलने, सहेजने या नक़ल बनाने, लॉक करने या उसका नाम बदलने या पिछले संस्करण पर रिवर्ट करने के दौरान भी एक संस्करण सहेजता है।
अपने Mac पर प्रीव्यू ऐप में, PDF या इमेज खोलें।
फ़ाइल > “सहेजें” चुनें।
भिन्न फ़ाइल नाम का उपयोग करते हुए फ़ाइल सहेजने के लिए ऑप्शन की को दबाए रखें, फ़ाइल > “इस रूप में सहेजें” चुनें, फिर एक नाम दर्ज करें। यह चुनें कि आप फ़ाइल को कहाँ सहेजना चाहते हैं, फ़ाइल फ़ॉर्मैट चुनें, फिर “सहेजें” पर क्लिक करें।
यदि आपने iCloud सेटअप और iCloud Drive चालू कर रखा है, तो आप "कहाँ" पॉप-अप मेनू पर क्लिक करके, “प्रीव्यू — iCloud” चुनकर, फिर सहेजें पर क्लिक करके अपने दस्तावेज़ iCloud Drive में प्रीव्यू फोल्डर में भी सहेज सकते हैं। देखें दस्तावेज़ स्टोर करने के लिए iCloud Drive का उपयोग करें।
नुस्ख़ा : आप दस्तावेज़ के शीर्षक पर पॉइंटर रखकर और तीर पर क्लिक करके भी दस्तावेज़ सहेज सकते या उसका स्थान बदल सकते हैं।