
Mac पर प्रीव्यू में PDF और इमेज खोलें
आपके Mac पर प्रीव्यू में PDF और इमेज खोलने के अनेक तरीक़े हैं।
प्रीव्यू से फ़ाइल खोलें
- अपने Mac पर प्रीव्यू ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- इनमें में से कोई एक करें : - फ़ाइल > “खोलें” चुनें, एक या अधिक फ़ाइल खोलने के लिए उनका पता लगाएँ और उन्हें चुनें, फिर “खोलें” पर क्लिक करें। 
- यदि आपने हाल में किसी फ़ाइल पर काम किया है, तो फ़ाइल > हालिया खोलें चुनें। 
 
अपने डेस्कटॉप या Finder से फ़ाइल खोलें
- अपने डेस्कटॉप या Finder  पर जाएँ। पर जाएँ।
- इनमें से कोई एक कार्य करें : - PDF या इमेज फ़ाइल पर डबल-क्लिक करके इसे प्रीव्यू ऐप में खोलें। 
- एक या अधिक फ़ाइलें चुनें, फिर फ़ाइल > इसमें खोलें > प्रीव्यू चुनें। 
 - नुस्ख़ा : iCloud Drive में दस्तावेज़ खोलने के लिए, Finder साइडबार में iCloud Drive पर क्लिक करें, फिर PDF खोलने के लिए उस पर डबल-क्लिक करें। iCloud Drive में फ़ाइलें संग्रहित करें देखें। 
अगर आप एक समय में एकाधिक फ़ाइलें खोलते हैं, तो आप उन्हें एक ही प्रीव्यू विंडो में खुलने या टैब में खुलने के लिए सेट कर सकते हैं।