Mac पर आपके साथ शेयर किए गए पॉडकास्ट सुनें
जब कोई संदेश ऐप का उपयोग करते हुए आपसे पॉडकास्ट शेयर करता है, तो आप उन्हें पॉडकास्ट में “आपके साथ शेयर किए गए” में आसानी से पा सकते हैं। (पॉडकास्ट को संदेश में “आपसे शेयर किया गया” सेटिंग्ज़ में चुना जाना चाहिए।)
अपने Mac पर पॉडकास्ट ऐप में, साइडबार में अब सुनें पर क्लिक करें।
दाईं ओर “आपसे शेयर किया गया” सेक्शन में नीचे स्क्रोल करें, फिर निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
एपिसोड चलाएँ : आपसे शेयर किए गए कार्यक्रम या एपिसोड पर पॉइंटर को होल्ड करें, फिर “चलाएँ” बटन पर क्लिक करें।
कार्यक्रम या एपिसोड विवरण देखें : कार्यक्रम या एपिसोड की दाईं ओर स्थित शीर्षक लिंक पर क्लिक करें।
संदेश में प्रेषक को जवाब दें : उस व्यक्ति के नाम पर क्लिक करें जिसने कार्यक्रम या एपिसोड शेयर किया है।
संदेश ऐप खुलता है और आपके द्वारा जवाब टाइप करने के लिए तैयार होता है। टेक्स्ट संदेश में एक इनलाइन जवाब भेजें देखें।
कार्यक्रम या एपिसोड का लिंक कॉपी करें : कार्यक्रम या एपिसोड पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर लिंक कॉपी करें चुनें।
कार्यक्रम या एपिसोड शेयर करें : कार्यक्रम या एपिसोड पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर शेयर करें चुनें।
आपके साथ शेयर किए गए सेक्शन से कार्यक्रम या एपिसोड हटाएँ : कार्यक्रम या एपिसोड पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर हटाएँ चुनें।
यह जानने के लिए कि पॉडकास्ट कैसे आपकी जानकारी को सुरक्षित रखता है और आपको यह चुनने देता है कि आप क्या शेयर करते हैं, सहायता > Apple Podcasts और गोपनीयता परिचय चुनें।