Mac पर पॉडकास्ट एपिसोड डाउनलोड करें
आप विशिष्ट एपिसोड डाउनलोड कर सकते हैं ताकि पॉडकास्ट को सब्सक्राइब न करने पर भी आप ऑफ़लाइन होकर उन्हें चला सकें।
अपने Mac पर पॉडकास्ट ऐप में पॉडकास्ट ढूँढने के लिए खोजें या बाईं ओर साइडबार में Apple Podcasts के तहते किसी आइटम पर क्लिक करें।
निम्न में से एक कार्य करें :
किसी एपिसोड पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर "लाइब्रेरी में जोड़ें" चुनें।
पॉइंटर को किसी एपिसोड पर होल्ड करें, फिर “जोड़ें” बटन पर क्लिक करें।
नोट : हो सकता है कि आपको किसी कार्यक्रम के एपिसोड देखने के लिए उसे चुनना पड़े।
एपिसोड डाउनलोड करने के लिए “अधिक” बटन पर क्लिक करें, फिर “एपिसोड डाउनलोड करें” चुनें।
वैकल्पिक रूप से, आप आइटम के आगे “डाउनलोड करें” बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
अपने द्वारा सब्सक्राइब किए गए पॉडकास्ट के लिए आप नए या न चलाए गए एपिसोड ऑटोमैटिकली भी डाउनलोड कर सकते हैं। देखें जेनरल प्राथमिकता बदलें।
डाउनलोड किया गया एपिसोड हटाने के लिए “अधिक” बटन पर क्लिक करें, फिर “हटाएँ” चुनें। यदि आपके पास ट्रैकपैड या Magic Mouse है, तो आप एपिसोड पर दो उँगलियों के साथ बाईं ओर स्वाइप भी कर सकते हैं, फिर “डिलीट करें” पर क्लिक कर सकते हैं।
आप अपने द्वारा पहले सुने गए एपिसोड को ऑटोमैटिकली डिलीट कर सकते हैं। उन्नत प्राथमिकता बदलें देखें।
यदि आपके पास iPod classic, iPod nano या iPod shuffle है, तो उनमें पॉडकास्ट और अन्य कॉन्टेंट जोड़ने के लिए अपना डिवाइस अपने Mac के साथ सिंक करना होगा। Mac और iPhone या iPad के बीच पॉडकास्ट सिंक करें देखें।