Mac पर तस्वीर ऐप में स्टोरेज डिवाइस और DVD से इंपोर्ट करें
यदि आपके हार्ड डिस्क या अन्य स्टोरेज डिवाइस पर तस्वीरें या वीडियो सहेजे गए हों, तो आप उनका तस्वीर में इंपोर्ट कर सकते हैं।
कोई हार्ड डिस्क, ऑप्टिकल डिस्क या फ़्रेश ड्राइव इंपोर्ट करें।
डिवाइस अपने Mac से कनेक्ट करें।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप पर जाएँ।
फ़ाइल > इंपोर्ट चुनें, फिर अपनी इच्छानुसार आइटम चुनें और “इंपोर्ट के लिए समीक्षा” पर क्लिक करें।
यह सेट करने के लिए कि आइटम कहाँ इंपोर्ट किए जाएँ, ऐल्बम पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें और स्थान चुनें।
नोट : यदि आप iCloud शेयर की गई तस्वीर लाइब्रेरी में शामिल होते हैं, तो “इसमें जोड़ें” पॉप-अप मेनू से अपनी लाइब्रेरी या शेयर की गई लाइब्रेरी चुनें।
यदि आपने ऐसा फ़ोल्डर चुना है जिसमें अन्य फ़ोल्डर हैं, तो लाइब्रेरी चुनें (आप फ़ोल्डर के समूह को किसी ऐल्बम में इंपोर्ट नहीं कर सकते हैं)।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
यदि आपने एकाधिक तस्वीरें या वीडियो चुने हैं, तो सभी नई तस्वीरें इंपोर्ट करें पर क्लिक करें, या वे तस्वीरें चुनें जिन्हें आप इंपोर्ट करना चाहते हैं और चयनित इंपोर्ट [ संख्या] करें पर क्लिक करें।
यदि आपने आइटम का ऐसा फ़ोल्डर चुना है जिसमें उस प्रकार से व्यवस्थित किए गए अन्य फ़ोल्डर हैं जिस प्रकार से आप उन्हें व्यवस्थित करना चाहते हैं, तो फ़ोल्डर संगठन रखें चेकबॉक्स चुनें, फिर सभी नई तस्वीरें इंपोर्ट करें पर क्लिक करें।
इंपोर्ट की हुई तस्वीरें साइडबार के इंपोर्ट और तस्वीर ऐल्बम में दिखाई पड़ती हैं।
नुस्ख़ा : आप Finder से तस्वीर विंडो में या Dock में तस्वीर आइकॉन पर फ़ाइल या फ़ोल्डर ड्रैग करके भी तस्वीरें इंपोर्ट कर सकते हैं। आप तस्वीर विंडो में किसी ख़ास ऐल्बम में तस्वीरें ड्रैग कर सकते हैं या फ़ोल्डर नाम से मिलता-जुलता नया ऐल्बम आसानी से बनाने के लिए, Finder के फ़ोल्डर को तस्वीर ऐप में ड्रैग करें।
किसी कार्ड रीडर या SD कार्ड से इंपोर्ट करें
अपने कंप्यूटर SD कार्ड स्लॉट में कार्ड डालें या अपने Mac से कोई कार्ड रीडर कनेक्ट करें और फिर कार्ड रीडर में कार्ड डालें।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप पर जाएँ।
फ़ाइल > इंपोर्ट चुनें, फिर अपनी इच्छानुसार तस्वीरें या वीडियो चुनें और इंपोर्ट के लिए रिव्यू करें पर क्लिक करें।
नोट : यदि आप iCloud शेयर की गई तस्वीर लाइब्रेरी में शामिल होते हैं, तो टूलबार में लाइब्रेरी पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें और वह लाइब्रेरी चुनें जिसमें इंपोर्ट किया जाना है।
यदि आपने एकाधिक तस्वीरें या वीडियो चुना हो, निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
सभी नई तस्वीरें इंपोर्ट करें : सभी नई तस्वीरें इंपोर्ट करें पर क्लिक करें।
तस्वीरों का संग्रह इंपोर्ट करें : आप जो तस्वीरें इंपोर्ट करना चाहते हैं, उनपर क्लिक करें, फिर चयनित इंपोर्ट करें पर क्लिक करें।
यदि कोई संदेश पूछे कि क्या आप तस्वीरें इंपोर्ट करने के बाद उन्हें अपने कार्ड पर से डिलीट करना या रखना चाहते हैं, आइटम डिलीट करें पर या आइटम रखें पर क्लिक करें।
इंपोर्ट रद्द करने के लिए, इंपोर्ट रोकें पर क्लिक करें।
जब सभी तस्वीरें इंपोर्ट कर ली जाती हैं, अपने कंप्यूटर या कार्ड रीडर से कार्ड बाहर निकालें।
इंपोर्ट की हुई तस्वीरें साइडबार के इंपोर्ट और लाइब्रेरी ऐल्बम में दिखाई पड़ती हैं।