इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा

यदि Mac से अपना कैमरा कनेक्ट करने पर कुछ नहीं होता है
आपके डिजिटल कैमरा के कनेक्ट करने पर यदि कुछ नहीं होता है तो निम्न करके देखें :
इस बात का ध्यान रखें कि USB या USB-C केबल आपके कैमरा और कंप्यूटर से सही तरीक़े से कनेक्ट हो। यदि आपके कंप्यूटर में एक दूसरा USB पोर्ट हो, केबल इसमें प्लगिंग करने का प्रयास करें।
जाँचें कि कैमरा चालू हो और वह तस्वीरें इंपोर्ट करने वाले सही मोड के लिए सेट हो। अपने कैमरा के साथ दिए निर्देश देखें।
जाँचें कि आपके कैमरा के मेमोरी कार्ड में कोई नुकसान तो नहीं हुआ है। वे प्रलेखन देखें जो इस समस्या या अन्य संभावित समस्याओं के बारे में अधिक जानकारी हेतु आपके कैमरा के साथ दिया गया हो।
इसे भी देखेंMac पर तस्वीर में कैमरा या फ़ोन से इंपोर्ट करें