iPhone के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
- Pages 13.2 में नया क्या है
- कॉपीराइट
iPhone पर Pages में सोर्स फ़ाइल जोड़ें, बदलें या डिलीट करें
डिफ़ॉल्ट रूप से, मर्ज फ़ील्ड नाम संपर्क में मौजूद विकल्प होते हैं। कस्टम मर्ज फ़ील्ड नाम जोड़ने के लिए आप Numbers स्प्रेडशीट को सोर्स फ़ाइल के रूप में जोड़ सकते हैं। आप सोर्स फ़ाइल को आसानी से बदल सकते हैं, फ़ाइल के भीतर अलग टेबल चुन सकते हैं या सोर्स फ़ाइल को हटा भी सकते हैं।
स्प्रेडशीट को सोर्स फ़ाइल के रूप में जोड़ें
स्क्रीन के शीर्ष पर पर टैप करें, मेल मर्ज पर टैप करें, फिर पर टैप करें।
“स्प्रेडशीट से जोड़ें” पर टैप करें, फिर अपनी पसंद की स्प्रेडशीट ढूँढें।
यदि स्प्रेडशीट में एकाधिक टेबल शामिल हैं, तो टेबल पर टैप करें, अपनी पसंद का टेबल चुनें, फिर पूर्ण पर टैप करें।
“मर्ज फ़ील्ड जोड़ें” सूची आपके द्वारा चुने गए टेबल में मौजूद कॉलम हेडर में अपडेट होती है।
सोर्स स्प्रेडशीट या टेबल बदलें
स्क्रीन के शीर्ष पर पर टैप करें, मेल मर्ज पर टैप करें, मर्ज पर टैप करें, फिर निम्नलिखित में से एक कार्य करें :
सोर्स स्प्रेडशीट बदलें : मौजूदा फ़ाइल नाम पर टैप करें, फिर एक नई स्प्रेडशीट चुनें।
मौजूदा स्प्रेडशीट में मौजूद सोर्स टेबल बदलें : वर्तमान टेबल नाम पर टैप करें, फिर एक नया टेबल चुनें।
नोट : यदि आप सोर्स स्प्रेडशीट की जानकारी बदलते हैं (उदाहरण के लिए, नाम अपडेट करना या नया कॉलम जोड़ना), तो आपको Pages में होने वाले बदलाव देखने के लिए सोर्स को फिर से चुनना होगा।
सोर्स फ़ाइल स्प्रेडशीट को हटाएँ
स्क्रीन के शीर्ष पर पर टैप करें, मेल मर्ज पर टैप करें, फिर पर टैप करें। वर्तमान सोर्स स्प्रेडशीट के नाम पर टैप करें, फिर स्प्रेडशीट हटाएँ पर टैप करें।
“मर्ज फ़ील्ड जोड़ें” सूची संपर्क के लिए डिफ़ॉल्ट विकल्पों पर रिवर्ट करती है।