Pages

iPhone पर Pages में फ़ुटनोट और एंडनोट का उपयोग करें
दस्तावेज़ में पृष्ठ के नीचे दिखाई देने वाले फ़ुटनोट या दस्तावेज़ अथवा सेक्शन के अंत में दिखाई देने वाले एंडनोट शामिल हो सकते हैं। आप एक ही दस्तावेज़ में फ़ुटनोट और एंडनोट दोनों नहीं रख सकते लेकिन आप दस्तावेज़ के सभी नोट्स को एक प्रकार से दूसरे प्रकार में परिवर्तित कर सकते हैं।
इसे भी देखेंiPhone पर Pages में हेडर और फ़ुटर जोड़ें और हटाएँ