iPhone के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
- कॉपीराइट
Pages दस्तावेज़ों को ट्रांसफ़र करने के लिए Finder का उपयोग करें
डिवाइस के बीच दस्तावेज़ों को ट्रांसफ़र करने के लिए आप Finder का उपयोग कर सकते हैं। iCloud का उपयोग नहीं करते समय दस्तावेज़ ट्रांसफ़र करने के लिए यह तरीक़ा उपयोगी है।
आप इस तरीक़े से Microsoft Word दस्तावेज़ भी ट्रांसफ़र कर सकते हैं, फिर उन्हें Pages में खोलें।
Finder की सहायता से अपने कंप्यूटर से दस्तावेज़ ट्रांसफ़र करें
अपने iPhone या iPad को अपने उस कंप्यूटर से कनेक्ट करें (जिसमें macOS Catalina इंस्टॉल किया गया हो), फिर Finder खोलें।
एक क्षण के बाद, डिवाइस Finder विंडो साइडबार में दिखाई देता है।
साइडबार में डिवाइस चुनें, फिर डिवाइस जानकारी के नीचे मुख्य विंडो में फ़ाइल चुनें।
अपनी वांछित दस्तावेज़ फ़ाइल को Pages फ़ोल्डर में मूव करने के लिए उसे ड्रैग करें।
दस्तावेज़ Finder विंडो में Pages के नीचे दिखाई देता है।
“सिॆक करें” पर क्लिक करें, फिर सिंक पूरा होने तक प्रतीक्षा करें।
होम स्क्रीन पर फ़ाइल ऐप पर टैप करें, स्क्रीन के निचले हिस्से में “ब्राउज़ करें” पर टैप करें, फिर “मेरे iPhone पर” पर टैप करें।
अपने डिवाइस पर दस्तावेज़ खोलने के लिए Pages फ़ोल्डर पर टैप करें, फिर दस्तावेज़ थंबनेल पर टैप करें।
Finder की सहायता से अपने कंप्यूटर पर दस्तावेज़ ट्रांसफ़र करें
अगर दस्तावेज़ पहले से ही आपके डिवाइस पर सहेजा नहीं गया है, तो अपने डिवाइस पर उस दस्तावेज़ को मूव करें।
अपने iPhone या iPad को अपने उस कंप्यूटर से कनेक्ट करें (जिसमें macOS Catalina इंस्टॉल किया गया हो), फिर Finder खोलें।
एक क्षण के बाद, डिवाइस Finder विंडो साइडबार में दिखाई देता है।
साइडबार में डिवाइस चुनें, फिर डिवाइस जानकारी के नीचे मुख्य विंडो में फ़ाइल चुनें।
Pages ऐप के लिए फ़ोल्डर खोलें, अपने वांछित दस्तावेज़ को ट्रांसफ़र करने के लिए उसे चुनें, फिर उसे अपने कंप्यूटर पर नए स्थान पर ड्रैग करें।