iPhone के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
- Pages 14.0 में नया क्या है
- कॉपीराइट
iPhone पर Pages में टेबल सेल को मिलाएँ या अलग करें
टेबल सेल को मिलाने से सटे हुए सेल का एकल सेल में संयोजन हो जाता है। जिन्हें पहले मिलाया जा चुका है ऐसे सेल को अलग करने से नई शीर्ष-बाईं सेल का डेटा बना रहता है।
कुछ प्रतिबंध है :
आप असंलग्न सेल या टेबल के अलग-अलग हिस्सों के सेल को मर्ज नहीं कर सकते हैं—उदाहरण के लिए, मुख्य भाग के सेल और हेडर।
आप कॉलम या पंक्तियों को मिला नहीं सकते।
आप सेल को विभाजित नहीं कर सकते हैं। यदि एक सेल को दूसरे सेल में कभी भी मिलाया नहीं गया है, तो उसे अलग नहीं किया जा सकता।
सेल का मिलाएँ
दो या अधिक सन्निकट सेलचुनें।
“मर्ज करें” पर टैप करें।
यदि आपको सेल को मर्ज करने का विकल्प दिखाई नहीं देता है, तो चयन पर टैप करें।
यह सेल के मर्ज के परिणाम हैं :
यदि केवल किसी एक सेल को मिलाने से पहले उसमें कॉन्टेंट है, तो मिलाए गए सेल, उस सेल के कॉन्टेंट और फ़ॉर्मैट को बनाए रखते हैं।
मिलाने से पहले यदि एकाधिक सेल में कॉन्टेंट मौजूद है, तो सभी कॉन्टेंट बचाकर रखा जाता है, किंतु संख्याओं, मुद्राओं या तिथियों जैसे विशिष्ट डेटा फ़ॉर्मैट वाले सेल को टेक्स्ट में परिवर्तित किया जाता है।
यदि भरण रंग ऊपरी बाएँ सेल पर लागू किया जाता है, तो मर्ज किए गए सेल भरण रंग अभिग्रहित कर लेते हैं।
सेल का अमिलाएँ
सेल पर टैप करें, उस पर फिर टैप करें फिर “विलय हटाएँ” पर टैप करें।
सभी नए बनाए गए सेल फ़ॉर्मैटिंग और भरण रंग को अभिग्रहित कर लेते हैं।