iPad के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
-
- Pages का परिचय
- शब्द संसाधन या पृष्ठ लेआउट?
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- दस्तावेज़ ढूँढें
- दस्तावेज़ खोलें
- दस्तावेज़ सहेजें और उसे नाम दें
- दस्तावेज़ या लिफ़ाफ़े को प्रिंट करें
- ऐप्स के बीच टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट कॉपी करें
- मूलभूत टचस्क्रीन जेस्चर
- Pages के साथ Apple Pencil का उपयोग करें
- टूलबार को कस्टमाइज़ करें
- कॉपीराइट
iPad पर Pages की आकृतियाँ लाइब्रेरी में आकृति सहेजें।
यदि आपने बंद-पथ आकृति बनाई या कस्टमाइज़ की थी, तो आप इसे आकृति लाइब्रेरी में सहेज सकते हैं। जब आप कस्टम आकृति को सहेजते हैं, तो आकृति का पथ, फ़्लिप और घुमाव प्रॉपर्टी सहेजी जाती हैं; आकार, रंग, अपारदर्शिता, और अन्य प्रॉपर्टी नहीं।
यदि आप अपने सभी डिवाइस पर समान Apple ID से साइन इन हैं और iCloud Drive चालू है, तो आपकी कस्टम आकृतियाँ आपके सभी डिवाइस पर किसी भी Pages दस्तावेज़ में उपलब्ध होती हैं (लेकिन iCloud के लिए Pages में नहीं)।
कस्टम आकृति चुनने के लिए उस पर टैप करें, फिर “आकृति में जोड़ें” पर टैप करें।
आकृति को आकृति लाइब्रेरी की "मेरी आकृतियाँ" श्रेणी में सहेजा जाता है, जो कि आपके निकट केवल कस्टम आकृतियाँ होने पर ही प्रदर्शित होती है। आपके द्वारा निर्मित क्रम में आकृतियाँ लाइब्रेरी में दिखती हैं; आप यह क्रम बदल नहीं सकते हैं।
आकृति लाइब्रेरी में अपने द्वारा हालिया बनाई आकृति टच और होल्ड करें, फिर नाम बदलें पर टैप करें।
आकृति के लिए अपना स्वयं का नाम टाइप करें।
कस्टम आकृति डिलीट करने के लिए आकृति लाइब्रेरी में इसे टच और होल्ड करें, फिर "डिलीट करें" पर टैप करें।
महत्वपूर्ण : यदि आप iCloud Drive का उपयोग कर रहे हैं, तो किसी कस्टम आकृति को डिलीट करने से यह iCloud Drive का उपयोग करने वाले और समान Apple ID से साइन इन हुए आपके सभी डिवाइस से डिलीट हो जाती है।