iPad पर Pages में परिवर्तन ट्रैक करें
आप टेक्स्ट के मुख्य भाग और टेक्स्ट बॉक्स, आकृतियों और फ़ुटनोट (दस्तावेज़ और सेक्शन एंडनोट सहित) में परिवर्तनों को ट्रैक कर सकते हैं। जब ट्रैक करना चालू हो, तब परिवर्तित टेक्स्ट आस-पास के टेक्स्ट के मुक़ाबले अलग रंग का दिखाई देता है और परिवर्तन बार हाशिए में दिखाई देते हैं।
आपके द्वारा ट्रैक किए गए परिवर्तनों की समीक्षा की जा सकती है और फिर उन्हें अलग-अलग या एक साथ स्वीकार या अस्वीकार किया जा सकता है।
नोट : यदि दस्तावेज़ को iCloud पर शेयर किया गया है और आप “परिवर्तन ट्रैक करें” चालू करते हैं, तो केवल Mac, iOS डिवाइस या iPadOS डिवाइस पर Pages का उपयोग करने वाले लोग उस दस्तावेज़ को संपादित कर सकते हैं। जिन लोगों के निकट Pages ऐप नहीं है और जो सहयोग करने के लिए iCloud.com का उपयोग कर रहे हैं, वे दस्तावेज़ को केवल देख सकते हैं।
टेक्स्ट पर परिवर्तन ट्रैक करें
स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित पर टैप करें।
“परिवर्तन ट्रैकिंग” पर टैप करें, फिर “परिवर्तन ट्रैकिंग” को चालू करें।
नियंत्रणों को बंद करने के लिए दस्तावेज़ को टैप करें।
यदि आपको ऐसे परिवर्तन करने हैं जिन्हें आप ट्रैक नहीं करना चाहते हैं तो आपके द्वारा परिवर्तन ट्रैक करने को रोका जा सकता है, परिवर्तन किए जा सकते हैं और उसे फिर से चालू किया जा सकता है। पर टैप करें “ट्रैकिंग बदलें” पर टैप करें और फिर “रोकें” पर टैप करें।
मास्टर पृष्ठों पर और अनुभाग मास्टर ऑब्जेक्ट में आकृति और टेक्स्ट बॉक्स में दिखाई देने वाला टेक्स्ट ट्रैक नहीं किया जाता है।
नोट : यदि दस्तावेज़ को iCloud पर शेयर किया गया है और आप परिवर्तन ट्रैक करना चालू करते हैं, तो iCloud के लिए Pages का उपयोग करने वाले लोग केवल दस्तावेज़ को देख सकते हैं।
ट्रैक किए गए परिवर्तनों को दिखाएँ या छिपाएँ
पर टैप करें और फिर “ट्रैकिंग बदलें” पर टैप करें।
परिवर्तन ट्रैकिंग चालू होने पर वांछित “दृश्य” विकल्प पर टैप करें।
मार्कअप : डिलीट किए गए टेक्स्ट को स्ट्राइकथ्रू के साथ और नए टेक्स्ट को आस-पास के टेक्स्ट से अलग रंग में प्रदर्शित करता है।
बिना हटाए मार्कअप : केवल नए टेक्स्ट को आस-पास के टेक्स्ट से अलग रंग में दिखाता है। डिलीट किया गया टेक्स्ट छिपा है।
अंतिम : नए टेक्स्ट को आस-पास के टेक्स्ट के रंग में ही दिखाता है और डिलीट किए गए टेक्स्ट को छिपा देता है। Pages परिवर्तनों को ट्रैक करना जारी रखता है इसलिए यदि आप अलग दृश्य में जाते हैं तो आप उन्हें देख सकते हैं।
परिवर्तनों को स्वीकार या अस्वीकार करें
सभी परिवर्तन दृश्यमान हैं यह सुनिश्चित करने के लिए पर टैप करें, “परिवर्तन ट्रैक करना” पर टैप करें और फिर “मार्कअप” पर टैप करें।
निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
मार्कअप टेक्स्ट के उदाहरण को टैप करें और फिर “स्वीकार करें” या “अस्वीकार करें” पर टैप करें।
“परिवर्तन ट्रैकिंग” बंद करें। यदि आपके द्वारा सभी परिवर्तनों को स्वीकार या अस्वीकार करने की इच्छा है तो बदलाव के पहले डायलॉग पूछता है।
यदि आप सभी बदलावों को अस्वीकार कर देते हैं, तो टेक्स्ट दस्तावेज़ की उस स्थिति में परिवर्तित हो जाता है जिस पर आपने पहले ट्रैकिंग शुरू की हो।
किसी दस्तावेज़ में टिप्पणियों की समीक्षा का तरीक़ा जानने के लिए iPad पर Pages में टिप्पणियाँ जोड़ें और प्रिंट करें देखें। लेखक का नाम बदलने का तरीक़ा जानने के लिए iPad पर Pages में टिप्पणियों के लिए अपना लेखक नाम सेट करें देखें।