Mac पर Numbers में सहयोग करने के लिए अन्य लोगों को आमंत्रित करें
आप स्प्रेडशीट की लिंक भेजकर अन्य लोगों को उस पर आपके साथ काम करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। स्प्रेडशीट पर काम कर रहे सभी लोग उनके द्वारा किए गए परिवर्तनों को देख सकते हैं।
डिफ़ॉल्ट रूप से, आप स्प्रेडशीट पर सहयोग देने के लिए जिन लोगों को आमंत्रित करते हैं और जो Apple खाते में साइन इन करते हैं, केवल वे ही लोग स्प्रेडशीट को खोल सकते हैं और उसमें बदलाव कर सकते हैं। हालाँकि आप ऐक्सेस विशेषाधिकार बदल सकते हैं ताकि ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसके पास लिंक है, वह स्प्रेडशीट खोल सकता है (Apple खाते के बिना) या संपादन विशेषाधिकार बदल सकते हैं ताकि लोग उसे देख सकें, लेकिन संपादित न कर सकें।
स्प्रेडशीट को शेयर किया जाने के बाद आप किसी भी समय अधिक लोगों को स्प्रेडशीट में जुड़ने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। आप दूसरों को कैसे आमंत्रित करते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन-सा ऐक्सेस विशेषाधिकार चुना गया है (यानी आमंत्रित लोगों को Apple खाते में साइन इन करने की आवश्यकता है या नहीं)।
नुस्ख़ा : यदि स्प्रेडशीट पासवर्ड द्वारा सुरक्षित है, तो सुरक्षा कारणों से लिंक के साथ पासवर्ड न भेजें।
लोगों को सहयोग के लिए आमंत्रित करें
स्प्रेडशीट पर सहयोग देने के लिए दूसरों को आमंत्रित करने हेतु यह सुनिश्चित करें कि आपने अपने Apple खाते में साइन इन किया है, Numbers को iCloud Drive का उपयोग करने के लिए सेटअप किया है और आप जो स्प्रेडशीट शेयर करना चाहते हैं, उसे iCloud Drive में संग्रहित किया है।
अपने Mac पर Numbers ऐप पर जाएँ।
स्प्रेडशीट खुली होने पर टूलबार में पर क्लिक करें।
यदि शीर्ष पर पॉप-अप मेनू में “सहयोग करें” दिखाई नहीं दे रहा है, तो पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर “सहयोग करें” चुनें।
यह बदलने के लिए कि स्प्रेडशीट को कौन-कौन ऐक्सेस कर सकता है, “सहयोग करें” के नीचे प्रकटीकरण तीर पर क्लिक करें, “कौन ऐक्सेस कर सकता है” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर कोई विकल्प चुनें (यदि आपको ये विकल्प दिखाई नहीं देते हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि स्प्रेडशीट iCloud में संग्रहित है) :
केवल आमंत्रित लोग : आपके द्वारा आमंत्रित केवल वे लोग स्प्रेडशीट को खोल सकते हैं जिन्होंने अपने Apple खाते में साइन इन किया हो। आपके द्वारा लोगों को आमंत्रित किए जाने से पहले उन्हें Apple खाते की आवश्यकता नहीं होती है, हालाँकि, आपके द्वारा शेयर की गई स्प्रेडशीट को खोलने से पहले उन्हें एक Apple खाता बनाना होगा।
यदि आप किसी को आमंत्रित करने के लिए ऐसे ईमेल पते या फ़ोन नंबर का उपयोग करते हैं जो उनके Apple खाते से जुड़ा नहीं है, तो जब तक वे ईमेल पता या फ़ोन नंबर अपने Apple खाते से नहीं जोड़ते हैं, तब तक वे आमंत्रण स्वीकार नहीं कर पाएँगे। आमंत्रण में लिंक पर टैप या क्लिक करने पर निर्देश प्रदान किए जाते हैं।
लिंक के साथ कोई भी व्यक्ति : कोई भी व्यक्ति जिसके पास शेयर की गई स्प्रेडशीट की लिंक है, वह स्प्रेडशीट को खोलने के लिए लिंक पर टैप या क्लिक कर सकता है।
यह बदलने के लिए कि स्प्रेडशीट में कौन-कौन बदलाव कर सकता है, “अनुमतियाँ” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर कोई विकल्प चुनें :
परिवर्तन किये जा सकते हैं : लोगों के द्वारा शेयर की गई स्प्रेडशीट को संपादित, प्रिंट और डाउनलोड किया जा सकता है।
केवल देखने के लिए : लोगों के द्वारा शेयर की गई स्प्रेडशीट को देखा जा सकता है, प्रिंट और डाउनलोड किया जा सकता है लेकिन उसे संपादित नहीं किया जा सकता है। वे ऐक्टिविटी सूची में टिप्पणियों का जवाब नहीं दे सकते या उन्हें डिलीट नहीं कर सकते और जब वे किसी स्प्रेडशीट से जुड़ते हैं, तो कोई सूचना दिखाई नहीं देती है।
नोट : यदि आपके द्वारा ऐक्सेस को “केवल आमंत्रित लोग” (पिछले चरण में) पर सेट किया गया है, तो इसे शेयर करने के बाद आप व्यक्तिगत अनुमति सेटिंग्ज़ को बदल सकते हैं।
यदि आप नहीं चाहते कि सभी सहभागी दूसरों को आमंत्रित कर पाएँ, तो “दूसरों को आमंत्रित करने की अनुमति दें” का चयन हटाएँ।
सहयोग देने के लिए आमंत्रण भेजने हेतु कोई तरीक़ा चुनें (यदि स्प्रेडशीट iCloud Drive में संग्रहित नहीं है, तो आपको उसे वहाँ मूव करने के लिए संकेत मिलता है) :
Mail या संदेश : प्रत्येक प्राप्तकर्ता का ईमेल पता या फ़ोन नंबर टाइप करें, यदि आप चाहें, तो नोट जोड़ें, फिर “भेजें” (मेल के लिए) पर क्लिक करें या एंटर (संदेश के लिए) दबाएँ। फ़ाइल की लिंक प्रत्येक प्राप्तकर्ता को भेजी जाती है।
नोट : फ़ाइल की लिंक को नोट्स ऐप में शेयर करने के लिए प्राप्तकर्ताओं का नाम चुनें या टाइप करें, “लिंक शेयर करें” पर क्लिक करें, वह नोट चुनें जहाँ आप उसे सहेजना चाहते हैं (या एक नया नोट बनाएँ), यदि आप चाहें, तो टेक्स्ट जोड़ें, फिर “सहेजें” पर क्लिक करें।
लिंक से आमंत्रित करें : फ़ाइल की लिंक कॉपी करें ताकि आप ऐसी किसी भी इंटरनेट सेवा का उपयोग करके लिंक भेज सकें या पोस्ट कर सकें जिसे आपके Mac पर पहले ही सेटअप किया गया है। प्रत्येक प्राप्तकर्ता का ईमेल पता या फ़ोन नंबर टाइप करें, फिर “लिंक कॉपी करें” पर क्लिक करें। आप लिंक को शेयर करने के लिए जिस ऐप का उपयोग करना चाहते हैं, उसे खोलें, उस स्थान पर क्लिक करें जहाँ आप लिंक को पेस्ट करना चाहते हैं, फिर “संपादित करें”> “पेस्ट करें” (अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “संपादित करें” मेनू से) चुनें या कीबोर्ड पर कमांड-V दबाएँ।
महत्वपूर्ण : आपके द्वारा सहयोगकर्ताओं को आमंत्रित किए जाने पर स्प्रेडशीट की जो लिंक बनती है, उसमें स्प्रेडशीट का शीर्षक शामिल रहता है। यदि स्प्रेडशीट का शीर्षक या कॉन्टेंट गोपनीय है, तो यह सुनिश्चित करें कि आप प्राप्तकर्ताओं से उसे किसी अन्य को फ़ॉरवर्ड न करने का अनुरोध करते हैं।
आपके द्वारा स्प्रेडशीट को शेयर किया जाने के बाद “सहयोग करें” बटन पर एक चेकमार्क दिखाई देता है जो दस्तावेज़ के शेयर किए जाने का संकेत है।
अधिक लोगों को स्प्रेडशीट में साइन इन करने के लिए आमंत्रित करें
यदि आप ऐसी स्प्रेडशीट के ओनर हैं जिसका ऐक्सेस “केवल आमंत्रित लोग” पर सेट किया गया है या यदि शेयर की गई स्प्रेडशीट के ओनर ने आपको लोगों को जोड़ने की अनुमति दी है, तो आप अधिक लोगों को उनके Apple खाते की मदद से स्प्रेडशीट में जुड़ने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं।
नोट : यदि स्प्रेडशीट के ऐक्सेस को “ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसके पास लिंक है” पर सेट किया गया है, तो अगले कार्य में दिए गए निर्देशों का पालन करें, अधिक लोगों को लिंक भेजें (Apple खाता आवश्यक नहीं है)।
अपने Mac पर Numbers ऐप पर जाएँ।
निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
(अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित फ़ाइल मेनू से) फ़ाइल > “शेयर की गई स्प्रेडशीट को प्रबंधित करें” चुनें।
टूलबार में पर क्लिक करें, फिर “शेयर की गई स्प्रेडशीट को प्रबंधित करें” पर क्लिक करें।
iCloud Drive में फ़ाइल पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “शेयर की गई स्प्रेडशीट को प्रबंधित करें” चुनें।
“अधिक लोगों के साथ शेयर करें” पर क्लिक करें, फिर सहयोग देने के लिए आमंत्रण भेजने की कोई विधि चुनें :
Mail या संदेश : प्रत्येक प्राप्तकर्ता का ईमेल पता या फ़ोन नंबर टाइप करें, यदि आप चाहें, तो नोट जोड़ें, फिर “भेजें” (मेल के लिए) पर क्लिक करें या एंटर (संदेश के लिए) दबाएँ। फ़ाइल की लिंक प्रत्येक प्राप्तकर्ता को भेजी जाती है।
नोट : फ़ाइल की लिंक को नोट्स ऐप में शेयर करने के लिए प्राप्तकर्ताओं का नाम चुनें या टाइप करें, “लिंक शेयर करें” पर क्लिक करें, वह नोट चुनें जहाँ आप उसे सहेजना चाहते हैं (या एक नया नोट बनाएँ), यदि आप चाहें, तो टेक्स्ट जोड़ें, फिर “सहेजें” पर क्लिक करें।
लिंक से आमंत्रित करें : फ़ाइल की लिंक कॉपी करें ताकि आप ऐसी किसी भी इंटरनेट सेवा का उपयोग करके लिंक भेज सकें या पोस्ट कर सकें जिसे आपके Mac पर पहले ही सेटअप किया गया है। प्रत्येक प्राप्तकर्ता का ईमेल पता या फ़ोन नंबर टाइप करें, फिर “लिंक कॉपी करें” पर क्लिक करें। आप लिंक को शेयर करने के लिए जिस ऐप का उपयोग करना चाहते हैं, उसे खोलें, उस स्थान पर क्लिक करें जहाँ आप लिंक को पेस्ट करना चाहते हैं, फिर “संपादित करें”> “पेस्ट करें” (अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “संपादित करें” मेनू से) चुनें या कीबोर्ड पर कमांड-V दबाएँ।
“पूर्ण” पर क्लिक करें।
नोट : लिंक संदेश के मुख्य भाग में स्प्रेडशीट के शीर्षक के साथ ग्राफ़िक के रूप में दिखाई दे सकती है—सुनिश्चित करें कि उसे संपादित या डिलीट न किया जाए।
कोई भी सहभागी किसी स्प्रेडशीट के लिंक को कॉपी कर सकता है और उसे कहीं और पेस्ट कर सकता है—उदाहरण के लिए, उस लिंक को ऐसे स्थान पर सहेजा जाता है जहाँ वह इसे आसानी से ऐक्सेस कर सके। यदि ओनर ने ऐक्सेस को उनके द्वारा आमंत्रित लोगों तक सीमित किया है, तो लिंक केवल आमंत्रित सहभागियों के लिए काम करता है।
लिंक को भेजने के बाद नए लोगों के लिए आप शेयरिंग सेटिंग्ज़ बदल सकते हैं।
अधिक लोगों को लिंक भेजें (Apple खाता आवश्यक नहीं)
यदि आपकी स्प्रेडशीट के ऐक्सेस को “ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसके पास लिंक है” पर सेट किया गया है, तो आप अधिक लोगों को ऐसी लिंक भेजकर स्प्रेडशीट में सहयोग देने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं जिसमें स्प्रेडशीट देखने के लिए Apple खाते की आवश्यकता नहीं है।
नोट : यदि स्प्रेडशीट के ऐक्सेस को “केवल आमंत्रित लोग” पर सेट किया गया है, तो पिछले कार्य में दिए गए निर्देशों का पालन करें, अधिक लोगों को स्प्रेडशीट में साइन इन करने के लिए आमंत्रित करें।
अपने Mac पर Numbers ऐप पर जाएँ।
स्प्रेडशीट खुली होने पर टूलबार में पर क्लिक करें।
लिंक को भेजने के लिए कोई तरीक़ा चुनें:
Mail या संदेश : प्रत्येक प्राप्तकर्ता का ईमेल पता या फ़ोन नंबर टाइप करें, यदि आप चाहें, तो नोट जोड़ें, फिर “भेजें” (मेल के लिए) पर क्लिक करें या एंटर (संदेश के लिए) दबाएँ। फ़ाइल की लिंक प्रत्येक प्राप्तकर्ता को भेजी जाती है।
नोट : फ़ाइल की लिंक को नोट्स ऐप में शेयर करने के लिए प्राप्तकर्ताओं का नाम चुनें या टाइप करें, “लिंक शेयर करें” पर क्लिक करें, वह नोट चुनें जहाँ आप उसे सहेजना चाहते हैं (या एक नया नोट बनाएँ), यदि आप चाहें, तो टेक्स्ट जोड़ें, फिर “सहेजें” पर क्लिक करें।
लिंक को दूसरे तरीक़े से शेयर करें : लिंक कॉपी करें पर क्लिक करें, फिर वहाँ क्लिक करें जहाँ आप लिंक को पेस्ट करना चाहते हैं। संपादित करें > पेस्ट करें (अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “संपादित करें” मेनू से) चुनें या अपने कीबोर्ड पर कमांड‑V दबाएँ।
महत्वपूर्ण : आपके द्वारा सहयोगकर्ताओं को आमंत्रित किए जाने पर स्प्रेडशीट की जो लिंक बनती है, उसमें स्प्रेडशीट का शीर्षक शामिल रहता है। यदि स्प्रेडशीट का शीर्षक या कॉन्टेंट गोपनीय है, तो यह सुनिश्चित करें कि आप प्राप्तकर्ताओं से उसे किसी अन्य को फ़ॉरवर्ड न करने का अनुरोध करते हैं।