Mac के लिए Numbers यूज़र गाइड
- स्वागत है
- Numbers 14.2 में नया क्या है
-
- Numbers का उपयोग शुरू करें
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- स्प्रेडशीट बनाएँ
- स्प्रेडशीट खोलें या बंद करें
- टेम्पलेट वैयक्तिक बनाएँ
- शीट उपयोग करें
- परिवर्तनों को पहले जैसा करें या फिर करें
- अपनी स्प्रेडशीट सहेजें
- स्प्रेडशीट ढूँढें
- स्प्रेडशीट डिलीट करें
- स्प्रेडशीट को प्रिंट करें
- शीट बैकग्राउंड बदलें
- Numbers के लिए Touch Bar
-
- Numbers के साथ iCloud का उपयोग करें
- Excel या टेक्स्ट फ़ाइल इंपोर्ट करें
- Excel या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें
- स्प्रेडशीट फ़ाइल आकार घटाएँ
- बड़ी स्प्रेडशीट को पैकेज फ़ाइल के रूप में सहेजें
- स्प्रेडशीट का पिछला संस्करण रीस्टोर करें
- स्प्रेडशीट को मूव करें
- स्प्रेडशीट को लॉक करें
- स्प्रेडशीट को पासवर्ड से संरक्षित करें
- कस्टम टेम्पलेट बनाएँ और प्रबंधित करें
- कॉपीराइट
Mac पर Numbers स्प्रेडशीट को मूव करें
आप स्प्रेडशीट को दूसरे स्थान पर मूव कर सकते हैं, जैसे किसी दूसरे फ़ोल्डर में या सर्वर पर अथवा iCloud से अपने Mac पर और Mac से iCloud पर।
खुली स्प्रेडशीट में कहीं पर भी क्लिक करके उसे सक्रिय करें, फिर “फ़ाइल” > “यहाँ मूव करें” (अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “फ़ाइल” मेनू से) चुनें।
“कहाँ” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें और नया स्थान चुनें।
यदि आप iCloud Drive का उपयोग करते हैं, तो आप Numbers — iCloud चुनकर स्प्रेडशीट को Numbers फ़ोल्डर में मूव कर सकते हैं। इसके बजाय यदि आप iCloud Drive को चुनते हैं, तो स्प्रेडशीट को iCloud Drive के मुख्य स्तर में मूव किया जाता है, न कि Numbers फ़ोल्डर में।
अधिक स्थानों के लिए मेनू के नीचे “अन्य” पर क्लिक करें, फिर स्थान चुनें। स्प्रेडशीट के लिए एक नया फ़ोल्डर बनाने हेतु विंडो के निचले दाएँ कोने में स्थित “नया फ़ोल्डर” पर क्लिक करें, फ़ोल्डर का नाम टाइप करें, फिर “बनाएँ” पर क्लिक करें।
“मूव करें” पर क्लिक करें।
यदि आप शेयर किए गए स्प्रेडशीट के ओनर हैं और आप iOS या macOS के किसी पुराने संस्करण वाले डिवाइस पर iCloud Drive का उपयोग कर रहे हैं, तो स्प्रेडशीट को दूसरे स्थान पर मूव करने से लिंक टूट सकती है और स्प्रेडशीट सहभागियों के लिए अनुपलब्ध हो सकता है।