iPhone पर Numbers में सेल को मिलाएँ या अलग करें
टेबल सेल को मिलाने से सटे हुए सेल का एकल सेल में संयोजन हो जाता है। जिन्हें पहले मिलाया जा चुका है ऐसे सेल को अलग करने से नई शीर्ष-बाईं सेल का डेटा बना रहता है।
कुछ प्रतिबंध है :
आप असंलग्न सेल या टेबल के अलग-अलग हिस्सों के सेल को मर्ज नहीं कर सकते हैं—उदाहरण के लिए, मुख्य भाग के सेल और हेडर।
आप कॉलम या पंक्तियों को मिला नहीं सकते।
आप सेल को विभाजित नहीं कर सकते हैं। यदि एक सेल को दूसरे सेल में कभी भी मिलाया नहीं गया है, तो उसे अलग नहीं किया जा सकता।
नोट : आप मर्ज किए गए सेल वाली टेबल के लिए फ़ॉर्म का उपयोग नहीं कर सकते। जब आप Mac के लिए Numbers में स्प्रेडशीट खोलते हैं, तो iPhone या iPad स्प्रेडशीट के लिए Numbers में फ़ॉर्म छिपे होते हैं। Numbers में Mac के लिए फ़ॉर्म से लिंक किए गए टेबल में सेल मर्ज करना फ़ॉर्म को साफ़ कर सकती है।
सेल का मिलाएँ
दो या अधिक सन्निकट सेलचुनें।
स्क्रीन के सबसे निचले-दाएँ कोने में पर टैप करें, फिर “सेल मर्ज करें” पर टैप करें।
नोट : यदि “सेल को मर्ज करें” कमांड दिखाई नहीं देता है, तो संभवतः आपने संपूर्ण कॉलम या पंक्तियों अथवा हेडर सेल और मुख्य भाग सेल का चयन किया है, जिन्हें संलग्न होने पर भी मर्ज नहीं किया जा सकता है।
यह सेल के मर्ज के परिणाम हैं :
यदि केवल किसी एक सेल को मिलाने से पहले उसमें कॉन्टेंट है, तो मिलाए गए सेल, उस सेल के कॉन्टेंट और फ़ॉर्मैट को बनाए रखते हैं।
मिलाने से पहले यदि एकाधिक सेल में कॉन्टेंट मौजूद है, तो सभी कॉन्टेंट बचाकर रखा जाता है, किंतु संख्याओं, मुद्राओं या तिथियों जैसे विशिष्ट डेटा फ़ॉर्मैट वाले सेल को टेक्स्ट में परिवर्तित किया जाता है।
यदि भरण रंग ऊपरी बाएँ सेल पर लागू किया जाता है, तो मर्ज किए गए सेल भरण रंग अभिग्रहित कर लेते हैं।
यदि आप टेबल में डेटा दर्ज करने के लिए किसी फ़ॉर्म का उपयोग करते हैं, तो आप टेबल में सेल को मर्ज कर सकते हैं।
सेल का अमिलाएँ
सेल पर टैप करें, स्क्रीन के सबसे निचले-दाएँ कोने में पर टैप करें, फिर “सेल का मर्ज हटाएँ” पर टैप करें।
पिछले मर्ज किए गए सेल का सारा कॉन्टेंट और फ़ॉर्मैटिंग, मर्ज हटाए गए पहले सेल में दिखाई देती है।
नोट : फ़ॉर्मूला में मर्ज किए गए सेल से विशेष व्यवहार किया जाता है :
फ़ॉर्मूला में सेल का सीधे संदर्भ लेने के लिए मर्ज किए गए सेल के ऊपरी-बाएँ कोने (उदाहरण के लिए C3) के पते का उपयोग करें।
फ़ॉर्मूला में उपयोग की गई सेल रेंज में मिलाए किए गए सेल के केवल किसी भाग का उपयोग नहीं किया जा सकता।
फ़ॉर्मूला में सेल का संदर्भ लेने पर फ़ॉर्मूला की अभिप्रेत रेंज के बाहर के सेल के साथ सेल को मर्ज करें, इससे फ़ॉर्मूला द्वारा मिले परिणाम में एरर हो सकता है।