
iPhone पर Numbers में इमेज गैलरी जोड़ें
इमेज गैलरी के साथ, आप शीट के एक स्थान पर तस्वीरों के एक संग्रह को और SVG इमेज को देख सकते हैं, इसलिए एक समय पर केवल एक इमेज दिखाई देती है। फिर आप इमेज पर उसी तरह टैप कर सकते हैं जैसे स्लाइडशो पर करते हैं।

नोट : इमेज गैलरी में प्रदर्शित की गईं SVG इमेज को संयोजित या खंडित नहीं किया जा सकता।
अपने iPhone पर Numbers ऐप
पर जाएँ।
स्प्रेडशीट खोलें, टूलबार में
पर टैप करें,
पर टैप करें, फिर इमेज गैलरी पर टैप करें।
इमेज गैलरी का स्प्रेडशीट में स्थान बदलने के लिए इसे ड्रैग करें और उसका आकार बदलने के लिए कोई भी नीला बिंदु ड्रैग करें।
इमेज गैलरी के सबसे निचले-दाएँ कोने में
पर टैप करें, एकाधिक इमेज चुनने के लिए टैप करें, फिर “जोड़ें” पर टैप करें।
इमेज गैलरी को कस्टमाइज़ करने के लिए उसे चुनें, फिर निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
इमेज की स्थिति या ज़ूम स्तर ऐडजस्ट करें : स्प्रेडशीट में इमेज पर डबल-टैप करें, फिर इसे फ़्रेम में मूव करने के लिए ड्रैग करें। ज़ूम करने के लिए स्लाइडर को ड्रैग करें।
इमेज रीऑर्डर करें :
पर टैप करें, “गैलरी” पर टैप करें, “इमेज प्रबंधित करें” पर टैप करें, फिर “संपादित करें” पर टैप करें।
को टच और होल्ड करें, फिर इमेज को रीऑर्डर करने के लिए ड्रैग करें।
ऐसा इमेज विवरण जोड़ें जिसका उपयोग सहायक तकनीक (उदाहरण के लिए, VoiceOver) द्वारा किया जा सकता है।
पर टैप करें, “गैलरी” पर टैप करें, फिर “विवरण” पर टैप करें। टेक्स्ट बॉक्स में अपना टेक्स्ट दर्ज करें। इमेज विवरण आपकी स्प्रेडशीट में कहीं भी दिखाई नहीं देता है।
गैलरी में अन्य इमेज के विवरण जोड़ने के लिए, टेक्स्ट बॉक्स के नीचे बाएँ या दाएँ तीरों पर टैप करें।
आप इमेज गैलरी में शीर्षक भी जोड़ सकते हैं, साथ ही अलग-अलग इमेज या सारी इमेज में कैप्शन जोड़ सकते हैं। ऑब्जेक्ट में कैप्शन या शीर्षक जोड़ें देखें।
इमेज गैलरी देखने के लिए
या
पर टैप करें।
अधिक इमेज जोड़ने के लिए इमेज गैलरी पर टैप करें, पर टैप करें, फिर “इमेज जोड़ें” पर टैप करें।
इमेज हटाने के लिए पर टैप करें, “गैलरी” पर टैप करें, “इमेज प्रबंधित करें” पर टैप करें, फिर जो इमेज आप डिलीट करना चाहते हैं, उसके बग़ल में
पर टैप करें।