iCloud नोट्स

आप नोट्स को iCloud में स्टोर कर सकते हैं ताकि आप उन्हें अपने सभी डिवाइस और साथ ही iCloud.com पर देख और संपादित कर सकें। iCloud में स्टोर किए गए नोट्स, नोट्स ऐप के साइडबार में iCloud के नीचे दिखाई देते हैं। यदि साइडबार में iCloud दिखाई नहीं देता है तो आपको iCloud में साइन इन करना होगा और iCloud प्राथमिकता में नोट्स सुविधा चालू करनी होगी।

  • Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, Apple ID पर क्लिक करें, iCloud पर क्लिक करें (साइडबार में) पर क्लिक करें, फिर नोट्स को चालू करने के लिए उसके चेकबॉक्स चुनें।

नोट : iCloud सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं हो सकता है, और iCloud सुविधाएँ क्षेत्र के आधार पर भिन्न हो सकती हैं।