रिकॉर्ड करें
“सुर स्मृतियाँ” द्वारा आपके उपकरण के माइक्रोफ़ोन या किसी कनेक्टेड माइक्रोफ़ोन का उपयोग कर स्वचालित रूप से गिटार और पियानो से ध्वनियों की पहचान की जाती है और उनको कैप्चर किया जाता है जबकि ऐसी ध्वनियों को नज़रअंदाज़ किया जाता है जिनमें बोली हो या संगीत न हो।
“सुर स्मृतियाँ” द्वारा पहचानी गई ध्वनि को स्क्रीन के केंद्र से निकलने वाले सकेंद्रित वृत्तों की शृंखला के रूप में दर्शाया जाता है।
“सुर स्मृतियाँ” में रिकॉर्डिंग चालू रहने पर “रिकॉर्ड करें” बटन लाल रंग में दिखता है। यदि कुछ सेकंड तक संगीत न सुनाई दे, तो रिकॉर्डिंग रोक दी जाती है।
आप स्वयं रिकॉर्डिंग को प्रारंभ और बंद भी कर सकते हैं।
रिकॉर्डिंग को प्रारंभ करें। “रिकॉर्ड करें” बटन पर टैप करें।
रिकॉर्डिंग को बंद करें। “सुर स्मृतियाँ” में रिकॉर्डिंग (स्वचालित रूप से या स्वयं) जारी रहने के दौरान “रिकॉर्ड करें” बटन पर टैप करें।
यदि आप गिटार बजा रहे हैं, तो आप “सुर स्मृतियाँ” का उपयोग गिटार को ट्यून करने के लिए कर सकते हैं।
ट्यूनर को चालू या बंद करें। “ट्यूनर” बटन पर टैप करें।
अपने गिटार को ट्यून करें। अपने गिटार पर एकल स्वर बजाएँ। लाल लाइनें यह दर्शाती हैं कि स्वर बहुत निम्न (फ़्लैट) है या बहुत उच्च (शार्प) है। स्वर के ट्यून हो जाने पर मध्य में दिखाई दे रहा स्वर का नाम नीले रंग का हो जाता है।