संगीत मेमो से वॉइस मेमो में ट्रांज़िशन
संगीत मेमो ऐप अब अपडेट नहीं किया जा रहा है और यह 1 मार्च 2021 से नए यूज़र के लिए डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं होगा। आप iOS 14 और iPadOS 14 पर संगीत मेमो का उपयोग जारी रख सकते हैं। यदि आपने ऐप को पहले डाउनलोड किया है, तो आप इसे अपनी App Store ख़रीद हिस्ट्री से भी ऐक्सेस कर सकते हैं।
जब आप संगीत मेमो खोलते हैं, तो यह बताने वाला डायलॉग दिखाई देता है कि आप अपनी संगीत धुनों को वॉइस मेमो में एक्सपोर्ट कर सकते हैं और उसे ऐप में उनका उपयोग जारी रख सकते हैं। डायलॉग में आपकी धुनों को एक्सपोर्ट करने, वॉइस मेमो को डाउनलोड करने यदि यह आपके डिवाइस पर पहले से इंस्टॉल नहीं है या अधिक जानकारी वाला वेबपृष्ठ खोलने के विकल्प शामिल होते हैं।
अपने विचारों को एक्सपोर्ट करने के लिए, एक्सपोर्ट करें पर टैप करें। यदि आप प्रतीक्षा करना चाहते हैं और अपनी धुनों को बाद में एक्सपोर्ट करना चाहते हैं, तो ओके पर टैप करें।
अपनी धुनों को वॉइस मेमो में एक्सपोर्ट करने के बाद, वे उस ऐप में “संगीत मेमो” नाम के फ़ोल्डर में दिखाई देने लगती हैं।
यदि आप अपनी पिछली रिकॉर्डिंग को वॉइस मेमो में एक्सपोर्ट करने के बाद संगीत मेमो में नई धुनें रिकॉर्ड करते हैं, तो अगली बार संगीत मेमो खोलने पर यह पूछने वाला डायलॉग दिखाई देता है कि क्या आप नई रिकॉर्डिंग को एक्सपोर्ट करना चाहते हैं। वॉइस मेमो में संगीत मेमो फ़ोल्डर में नई धुनों को एक्सपोर्ट करने के लिए एक्सपोर्ट करें पर टैप करें।
आप संगीत मेमो से अपनी धुनें GarageBand में भी भेज सकते हैं और उनका उपयोग GarageBand गीतों में कर सकते हैं। विवरण के लिए साझा करें देखें।