इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा
Mac पर संदेश ऐप में सूचनाएँ बंद करें
यदि आप वार्तालाप में हर बार एक नया संदेश प्राप्त करने पर सूचना नहीं प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप विश्राम मोड चालू कर सकते हैं।
अपने Mac पर संदेश ऐप में, वार्तालाप चुनें, फिर शीर्ष-दाएँ कोने में विवरण पर क्लिक करें।
विश्राम मोड चुनें।
संदेश सूचनाओं को फिर से प्राप्त करने के लिए, विश्राम मोड को अचयनित करें।
यदि आपके पास एक ट्रैकपैड या Magic Mouse है, तो आप साइडबार में वार्तालाप पर दो उंगलियों के साथ स्वाइप भी कर सकते हैं, फिर विश्राम मोड बटन पर क्लिक करें।
सभी संदेशों के लिए सूचना बंद करने के लिए, अपनी सूचना प्राथमिकता बदलें। आप संदेशों के लिए प्राप्त सूचनाओं के प्रकार को भी बदल सकते हैं (उदाहरण के लिए, ध्वनि चलाना या Dock में संदेश आइकॉन पर बैज दिखाना)। सूचनाएँ प्राप्त करें, रोकें या बंद करें देखें।
इसे भी देखेंMac पर संदेश में टेक्स्ट वार्तालाप देखें