इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा

Mac पर नक़्शा में सेटिंग्ज़ बदलें
अपने नक़्शे का प्रकटन कस्टमाइज़ करने के लिए नक़्शा सेटिंग का इस्तेमाल करें और चुनें कि आपको कैसे यात्रा करनी है।
अपने Mac पर नक़्शा ऐप
पर जाएँ।
नक़्शा > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर इनमें से किसी एक पर क्लिक करें :
सामान्य : अपने नक़्शों का प्रकटन बदलें—उदाहरण के लिए, लेबल को अधिक बड़ा बनाएँ या कंपस को शामिल करें।
रूट प्लानर: वाहन चलाते समय, पैदल चलते समय, ट्रैंज़िट में सवारी करते समय या साइक्लिंग करते समय अपने घूमने के तरीक़े में बदलाव करें।
रेटिंग और तस्वीरें : उन जगहों की रेटिंग या तस्वीरें सबमिट करने के लिए सुझाव प्राप्त करें जहाँ आप हाल में गए हैं और वे रेटिंग और तस्वीरें प्रबंधित करें जिन्हें आपने शेयर किया है।